महिला पंचायत सचिव चंदना डड़सेना की रहस्यमय हत्या की पहेली सुलझाने का पुलिस का दावा ,हत्यारों को खोज निकाला ,अपने ही निकले हत्यारे



छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में महिला पंचायत सचिव चंदना डड़सेना के हत्यारों को पुलिस ने खोज निकाला है .जब पुलिस ने हत्यारों को बेनकाब किया,तो लोगों की आंखे फटी की फटी रह गई .दरअसल हत्यारे कोई सुपारी किलर या गिरोह के सदस्य नहीं थे बल्कि पंचायत सचिव चंदना डड़सेना की बेटी और उसका बॉयफ्रेंड थे.उनकी हत्या में मुख्य सहयोगी के रूप में चंदना की बहन की बेटी भी शामिल थी . हर किसी ने अलग अलग तरीके से उन्हें मौत की नीदं सुलाया. बिलासपुर रेंज के आईजी दीपांशु काबरा के निर्देशन पर पुलिस टीम ने जब घटनास्थल का जायजा लिया तो यह समझ में आ गया था कि चंदना को किसी बाहरी शख्स ने नहीं बल्कि उनके करीबी और जान पहचान वाले व्यक्ति ने मौत की नींद सुलाया है .



पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चंदना डड़सेना अपनी बेटी के प्रेमी को लेकर परेशान थी,उनकी बेटी अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी करना चाहती थी .लेकिन मां चंदना को इस पर आपत्ति थी,वो इसका विरोध कर रही थी.लिहाजा बेटी तनु और उसके बॉयफ्रेंड देवदीप गुप्ता और तनु की चचेरी बहन मोना ने चंदना डड़सेना को रास्ते से अलग करने का फैसला ले लिया ।.घटना के पूर्व आरोपियों ने नींद की 9 गोली चाय में डालकर पंचायत सचिव को पिलाया, जिससे महिला की मौत हो गई। नींद की गोली के प्रभाव से चंदना गहरी नींद में चली गई।इसके बाद देवदीप ने चंदना का गला घोंट दिया , यही नहीं मौत की पुष्टि करने के लिए तीनो ने चंदना की लाश को करंट भी लगाया था।पुलिस ने बेटी, मौसेरी बहन और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही मृतका के जेवर जब्त किये गए हैं।एसपी प्रशांत अग्रवाल ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि तकनीकी साक्ष्य के माध्यम से संदेही प्रेमी देवदीप गप्ता से पूछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान देवदीप गुप्ता ने प्रेमिका से शादी नहीं होने से व्यथित होने की जानकारी दी। आरोपी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका एवं उसकी मौसेरी बहन के साथ साजिश को अंजाम देना स्वीकार किया। प्रकरण में मृतका के हत्या में इस्तेमाल किए गए बिजली का तार एवं एक्सटेंशन तार, नींद की टेबलेट मय स्ट्रीप, चाय का कप जब्त कर आरोपी बेटी, प्रेमी और मौसेरी बहन को गिरफ्तार किया गया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर


आरोपी ने बनाई थी ये कहानी
मृतिका पंचायत सचिव की बेटी तनु डड़सेना ने पुलिस को बताया था कि जिस वक्त यह घटना घटी वह घर से बाहर अपने दोस्तों और परिजनों के साथ कोटा घूमने गई थी। कोटा से आने के बाद अपने नानी के यहां रुक गई। जिसके बाद उसने अपनी मां चंदना को फ़ोन किया, तो मां ने फ़ोन नहीं उठाया। सुबह फिर फोन नहीं उठाने पर पड़ोसी को घर पर जाने कहा। घर पहुंचकर पड़ोसी ने देखा कि उसकी मां की लाश बिस्तर में पड़ी हुई है। पड़ोसी ने तुरंत इसकी सूचना उसे दी थी।

********Advertisement********