नहीं थम रहां चाकूबाजी का दौर ,रायपुर में 17 साल नाबालिग की चाकू से हत्या…सड़क पर शव फेंककर भाग निकले आरोपी



राजधानी रायपुर में 17 साल की नाबालिग एक किशोर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को सड़क पर छोड़कर भाग निकले। राजधानी पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तथा दो अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, टिकरापारा के नेहरू नगर निवासी राहुल तांडी (17) रविवार रात अपने एक मित्र के साथ नशे की हालत में बूढ़ा तालाब के पास बैठा था। इसी दौरान जुबैर नाम का एक युवक वहां पहुंचा और राहुल से बोरियाखुर्द तक स्कूटी से छोड़ने की बात कही। वहां से राहुल, गोपी और जुबेर बोरियाखुर्द की RDA कॉलोनी पहुंचे। वहां पहले से ही जावेद नाम का युवक मौजूद था। बताया जा रहा है जावेद ने राहुल को धक्का देकर स्कूटर से नीचे गिरा दिया। इसके बाद चाकू से उसके ऊपर एक के बाद एक कई हमला कर दिया। आरोप लगा है कि जुबेर ने भी जावेद का साथ दिया। चाकू के हमले से राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी उसका शव छोड़कर वहां से भाग खड़े हुए।



********Advertisement********







छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें