राज्य शासन द्वारा तीन खाद्य अधिकारियों और सात सहायक खाद्य अधिकारियों का नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया गया है



राज्य शासन द्वारा तीन खाद्य अधिकारियों और सात सहायक खाद्य अधिकारियों का नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया गया है।

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरंक्षण विभाग द्वारा मंत्रालय से जारी आदेश के अनुसार श्री अजय कुमार यादव खाद्य अधिकारी महासमुंद को प्रभारी खाद्य नियंत्रक जिला बस्तर पदस्थ किया गया है।

इसी प्रकार श्री भूपेन्द्र मिश्रा खाद्य अधिकारी बेमेतरा को जिला कोण्डागांव और श्री अनुराग सिंह भदौरिया खाद्य अधिकारी रायपुर को खाद्य संचालनालय रायपुर में पदस्थ किया गया है।

श्री तरूण कुमार राठौर सहायक खाद्य अधिकारी रायपुर को प्रभारी खाद्य नियंत्रक रायपुर बनाया गया है।

श्री राजेश जायसवाल, सहायक खाद्य अधिकारी, जांजगीर-चांपा को प्रभारी खाद्य अधिकारी बेमेतरा,

श्री जितेन्द्र सिंह, सहायक खाद्य अधिकारी, कोरबा को प्रभारी खाद्य अधिकारी कोरबा,

श्री नितिश कुमार त्रिवेदी, सहायक खाद्य अधिकारी, को प्रभारी खाद्य अधिकारी जिला महासमुन्द,

श्री विष्णु नारायण शुक्ला, सहायक खाद्य अधिकारी मुंगेली को प्रभारी खाद्य अधिकारी जिला कोरिया,

श्री विजय किरण, सहायक खाद्य अधिकारी बालोद को प्रभारी खाद्य अधिकारी जिला सूरजपुर और

श्री शंकर प्रसाद सुर्यवंशी सहायक खाद्य अधिकारी नारायणपुर को प्रभारी खाद्य अधिकारी नारायणपुर पदस्थ किया गया है।



********Advertisement********







छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें