गुरुवार 1,555 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 1,773 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए
छत्तीसगढ़ में गुरूवार को 1 हजार 555 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 1 हजार 773 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद स्चार्ज कर दिया गया है. प्रदेश में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 2 लाख 20 हजार 177 है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 19 हजार 300 है.बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से अब तक 2 लाख 42 हजार 418 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं कोरोना वायरस से अब तक 2941 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं गुरूवार को 17 लोगों की मौत हुई है.आज शामिल हुयी मरीजो में दुर्ग- 117
राजनांदगांव- 101
बालोद- 76
बेमेतरा- 46
कवर्धा- 12
रायपुर- 229
धमतरी- 48
बलौदाबाजार- 68
महासमुंद- 47
गरियाबंद- 19
बिलासपुर- 109
रायगढ़- 112
कोरबा- 112
जांजगीर- 79
मुंगेली- 19
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 07
सरगुजा- 46
कोरिया- 40
सूरजपुर-65
बलरामपुर-24
जशपुर- 36
बस्तर- 21
कोंडागांव- 43
दंतेवाड़ा- 22
सुकमा- 5
कांकेर- 41
नारायणपुर- 02
बीजापुर- 06
अन्य राज्य- 03 हैं
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें