गर्ल डांसर के साथ स्टेज पर जमकर नाचे विधायक, समर्थकों ने उड़ाए नोट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
किसी शासकीय या सामाजिक कार्यक्रमों में मंत्री व विधायकों का डांस अक्सर देखा जाता है, लेकिन आर्केस्ट्रा में इन जनप्रतिनिधियों का डांस कम ही देखने को मिलता है। इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया लोगों द्वारा दी जाती है,,ऐसा ही कुछ डांस कोरिया जिले के भरतपुर-सोनहत विधायक ने शादी समारोह में आयोजित आर्केस्ट्रा प्रोग्राम में किया। उन्होंने गर्ल डांसर के साथ छत्तीसगढ़ी गीत ‘हमर पारा-तुहर पारा...’ पर जमकर डांस किया।यह देख वहां मौजूद लोगों ने जहां तालियां बजाईं, वहीं कुछ समर्थकों ने स्टेज पर चढक़र नोट भी उड़ाए। इधर सोशल मीडिया पर विधायक के डांस को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
गौरतलब है कि भरतपुर-सोनहत विधायक व सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष गुलाब कमरो के गृहग्राम के पास ग्राम घुटरा में उनके परिचित की शादी हो रही थी। इसमें मनोरंजन के लिए छत्तीसगढ़ी डांस पार्टी को बुलाया गया था।स्टेज पर गीत की प्रस्तुति देते हुए एक कलाकार उनका हाथ पकडक़र डांस करने लगा। यह देख विधायक भी उसी रंग में रंग गए। विधायक ने छत्तीसगढ़ी गीत... हमर पारा तुंहर पारा, पारा एगो पारा..., की धुन पर जमकर ठुमके लगाए।यही नहीं, उन्होंने स्टेज पर गर्ल डांसर के साथ भी खूब डांस किया। उनका डांस देखकर शादी में मौजूद सारे लोग तालियां बजाने लगे। इसी बीच उनके 2 समर्थकों ने स्टेज पर चढक़र नोट भी उड़ाए।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
कांग्रेसी विधायक के डांस का वीडियो दूसरे ही दिन सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। यह देख कई लोगों ने उनकी खिंचाई की तो कई पक्ष में बात करते रहे। बहरहाल विधायक के डांस का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों के बीच प्रतिक्रिया जारी है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें