नशे के आदि शिक्षक ने की मालगाड़ी के सामने कूद कर आत्महत्या,नशे का आदि होने के कारण दिन भर नशे की हालत में रहता था, शिक्षक के नशे की लत से पूरा परिवार भी था परेशान



घूटकू से कलमीटार रेलवे स्टेशन के बीच एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने मालगाड़ी के सामने कूद कर आत्म हत्या कर ली। मृतक की पहचान सतनामी पारा निवासी रामेश्वर सोमचे पिता राम खिलावन सोमचे के रूप में हुई है। पुलिस में मामले में मर्ग कायम जांच में लिया है।जानकारी के अनुसार रामेश्वर सोमचे शिक्षक था वह नशे का आदि होने के कारण दिन भर नशे की हालत में रहता था। शिक्षक के नशे की लत से पूरा परिवार भी परेशान था। इस बात को लेकर कई बार परिजनों से विवाद भी हो जाता था।

बुधवार को सुबह 11 बजे के आस-पास लोगो ने घूटकू कलमीटार के बीच रामेश्वर को ट्रेन के आगे दौड़ते देखा दौड़ते दौड़ते रामेश्वर ट्रेन के सामने कूद गया।घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। परिजनों ने पुलिस को बताया रामेश्वर नशे का आदि किन कारणों से उसने आत्म हत्या की इसकी जानकारी उन्हें भी नहीं है।

आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार रामेश्वर के ट्रेन से टकराने के बाद ट्रेन के चालक ने ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक मारकर मालगाड़ी को रोका था। घटना खम्बा नम्बर 735 के पास की है।



********Advertisement********



.





छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें