भाजपा प्रदेश प्रभारी बनने के बाद डी. पुरंदेश्वरी का 7 दिसंबर को छत्तीसगढ़ दौरा, चुनिंदा पदाधिकारियों से होगी चर्चा,भाजपा प्रदेश प्रभारी पुरंदेश्वरी के स्वागत के लिए सबको न्यौता
भाजपा की प्रदेश प्रभारी बनने के बाद डी. पुरंदेश्वरी पहली बार छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रही हैं। वे 7 व 8 दिसंबर को रायपुर प्रवास पर रहेंगी। उनके साथ सह प्रभारी नितिन नवीन भी होंगे। भाजपा ने अधिकृत तौर पर उनके दौरे की पुष्टि कर दी है, मगर अभी उनके कार्यक्रम तय होना बाकी है। जिसकी कवायद में पार्टी लगी हुई है।
सूत्रों के मुताबिक प्रदेश प्रभारी के स्वागत के लिए न्यौता सभी को भेज दिया गया है। मगर, वे चर्चा चुनिंदा पदाधिकारियों से ही करेंगी। जिसमें सांसद, विधायक प्रमुख रूप से तो होंगे ही इनके अतिरिक्त और कौन-कौन उनसे मुलाकात करेंगे, वे किन-किन से बात करेंगी, अभी यह सूची तैयारी की जा रही है। कुछ पदाधिकारियों से एक-एक कर बातचीत भी हो सकती है, ताकि राज्य में पार्टी की स्थिति स्पष्ट हो सके। पार्टी पदाधिकारियों के मुताबिक इस बार कोरोना महामारी के चलते बहुत हद तक संभव है कि सभी बैठक कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होंगी। प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी के स्वागत का जिम्मा रायपुर जिले को सौंपा गया है।
प्रदेश प्रभारी के दौरे के पहले संगठन की बैठक होनी है, अभी उसकी तारीख तय नहीं हो पाई है। अब जब प्रदेश प्रभारी के आने की तारीख तय हो गई है तो बैठक कभी भी ऑनलाइन भी हो सकती है। इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारी 2 दिवसीय दौरे की रूपरेखा तैयार करेंगे। कौन पदाधिकारी किस जिम्मेदारी में होगा, यह तय की जाएगी। उधर, पार्टी को दुर्ग और भिलाई जिला अध्यक्षों की सूची भी जारी करनी है, क्योंकि इन दोनों जिलों में गुटबाजी जबरदस्त है। पार्टी को आशंका है कि अगर अध्यक्ष तय नहीं हुए तो कहीं प्रदेश प्रभारी के सामने किसी प्रकार का बवाल न मच जाए।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें