बिलासपुर में एक शख्स ने अपनी पत्नी को डाक के जरिए तीन नोटिस भेजकर तीन तलाक दे दिया. पीड़िता ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है,जानिये



छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तीन तलाक का मामला सामने आया है. पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने सालभर में डाक के जरिए तीन बार नोटिस भेजकर उसे तीन तलाक दे दिया. पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने संबंधित धाराओं में आरोपी पति पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.मोहम्मद साजिद ने डाक के जरिए अपनी पत्नी को नोटिस भेजा और वापस ससुराल नहीं लौटने पर तलाक की बात कही थी. इसके करीब 6 महीने बाद उसने दूसरा नोटिस भेजा. इसमें भी तलाक की बात थी. तीसरा नोटिस भेजने के साथ ही मोहम्मद साजिद ने पत्नी से बोला कि तीन तलाक पूरा हो गया.आरोपी पति ने पत्नी को जो तीसरा नोटिस भेजा है उसमें मुस्लिम समाज के कुछ लोगों के दस्तखत भी हैं. साथ ही इसमें शरीयत कानून का भी जिक्र किया गया है. नोटिस मिलने के बाद महिला ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने 'मुस्लिम महिला संरक्षण अधिनियम 2019' की धारा 4 के तहत मोहम्मद साजिद पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.



********Advertisement********



सिविल लाइन थाना प्रभारी सनिप रात्रे ने बताया कि शहर के तालापारा निवासी महिला की शादी आठ साल पहले रायपुर के बैरनबाजार निवासी मोहम्मद साजिद से हुई थी. दोनों का एक 6 साल का बेटा भी है. सालभर पहले दोनों के बीच अनबन होने पर महिला अपने बेटे के साथ मायके चली आई थी और तबसे यहीं रह रही है





छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें