भाजपा नेता और पार्षद मृत्युंजय दुबे ने अमृत मिशन जल योजना के तहत खोदी गयी पाइप लाइन के फूटने पर ठेकेदारों पर जुर्माना लगाने की माँग की
अमृत मिशन जल योजना के तहत मुख्य मार्ग में जलवाहिनी बिछाने के लिए खोदा गया जिससे निगम की सप्लाई लाईन फुट गई । पार्षद मृत्युंजय दुबे ने निगम अधिकारियों को बुलवा कर पाईप लाईन दुरुस्त करवा कर अमृत मिशन के ठेकेदारों पर जुर्माना लगाने की माँग की ।पार्षद मृत्युंजय दुबे ने आरोप लगाया है की करीब 3 महीने से सड़कें खुदी हुई हैं नई जलवाहिनी में ही जगह जगह लीकेज है । निगम अधिकारियों की बात अमृत मिशन के ठेकेदार नही सुनते जनता धूल और गड्ढों से परेशान है । पार्षद मृत्युंजय दुबे ने 7 दिनों के अन्दर पाईप लाईन में लीकेज सुधार कर खोदे गए सड़क में कांक्रीटीकरण करने की मांग की है जिससे रहवासियों और दुकानदारों को धूल और गढ्ढो से राहत मिले ।
पार्षद मृत्युंजय दुबे के मुताबिक "सुन्दर नगर-लाखेनगर आचार्य नरेन्द्र दुबे मार्ग को अमृत जल योजना के तहत नई जलवाहिनी ( पाईप लाईन ) बिछाने के नाम पर खोद दिया गया है जिसके कारण भीम नगर ,अश्विनी नगर की पुरानी जलवाहिनी भी फूट गयी है । जिससे भीम नगर के सैकड़ों परिवार को 4 दिनों से पानी नही मिला है । नगर निगम जोन 5 के आयुक्त को मैंने शिकायत की है उसके बाद 2 दिनो तक पाईप लाईन को सुधारने का कार्य चलता रहा । नगर निगम के इंजीनियर के साथ मैं स्वयं घण्टो तक वहाँ खड़े रहे तब कहीँ जाकर पाईप लाईन लीकेज ठीक हुआ और भीम नगर की जनता को नलों से पानी मिल पाया ।"
पार्षद मृत्युंजय दुबे ने आरोप लगाते हुए कहा की 100 करोड़ रुपये से अधिक का टेण्डर लिए अमृत जल योजना के ठेकेदार के द्वारा स्तरहीन काम किया जा रहा है , महीनो से सडको को खोदकर छोड़ दिया जाता है , मुख्य मार्गो में जगह जगह गढ्ढो और धूल से रहवासी और व्यापारी परेशान हो रहे हैं । उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है । निगम आयुक्त और महापौर को जनहित में अमृत जल योजना के कार्य को समय पर पूरा कराने के लिए निर्देश देना चाहिए अन्यथा कभी भी जन आन्दोलन का सामना उन्हें करना होगा ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें