बिलासपुर में योग गुरु ने शादीशुदा महिला ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया ,सिविल लाइन थाना इलाके में दर्ज हुआ प्रकरण
देश में कड़े कानून होने के बावजूद महिलाओं पर अत्याचार और छेड़छाड़ जैसे मामलों में कमी नहीं आ रही है, बावजूद इसके ऐसी घटनाओं के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है। ऐसा ही एक मामला बिलासपुर से सामने आया है, जहां योगा टीचर ने शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म किया है। मामले में महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी योगा टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
दरअसल पूरा मामला एक योग गुरु की बदनियत से जुड़ा हुआ है। सिविल लाइन इलाके में एक योग गुरु जिसका नाम दुर्गेश राठोर बताया जा रहा है इस पर दुष्कर्म का आरोप लगा है । महिला ने बताया कि योग गुरु ने योग सिखाने के नाम पर पहले तो दोस्ती की बाद में प्यार मोहब्बत की बातें होने लगी और उसके बाद महिला का फायदा दुष्कर्म करके योग गुरु ने उठाया और उसके बाद उसे अपनाने से इंकार कर दिया । महिला पहले से शादीशुदा थी लिहाजा पुलिस ने इस मामले में कोर्ट की शरण लेने की सलाह दे डाली महिला ने इस पूरे मामले की शिकायत गृह मंत्री से कि अब इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है और पुलिस कार्रवाई का दावा कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें