बिलासपुर पेंड्रा मार्ग में आज सुबह से तीन सड़क हादसे हुए जिसमें चार पुरुष तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जबकि एक महिला घायल है
बिलासपुर पेंड्रा मार्ग में आज सुबह से तीन सड़क हादसे हुए जिसमें चार पुरुष तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जबकि एक महिला घायल है जिन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में भर्ती कराया गया है जहां पर से उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए बिलासपुर सिम्स रिफर कर दिया गया है वहीं इस मामले में रतनपुर, बेलगहना पुलिस अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ जांच में जुटी है।
पहली घटना हुयी आज सुबह 11 बजे करीब रानी कुमारी पिता संतोष गढे़वाल उम्र 18 वर्ष कुसुम खेड़ा, राजकुमारी पति अशोक कुमार गढे़वाल उम्र 32 वर्ष कुसुम खेड़ा, कविता पिता धन सिंह बघेल उम्र 19 वर्ष पैदल जा रहे थे। इसी दौरान केंदा के पास में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिन्हे केंदा हॉस्पिटल में उपचार उपरांत बिलासपुर सिम्स के लिए रिफर कर दिया गया है। जहां पर उनका उपचार जारी है।
दूसरी घटना के सम्बन्ध में बताया जा है की रतनपुर के खुटाघाट से एक बाइक में सवार होकर चार लोग अंधियारखोर काठी में जा रहे थे। वे बेलगहना चौकी क्षेत्र के ग्रामीण अंचल आमा मुड़ा पुल के पास में दोपहर 12 बजे करीब पहुंचे ही थे कि केंदा की ओर से मंत्री की गाड़ी आ रही थी। वही उनके साथ में दो पुलिस की गाड़ी थी। जिन्होंने बाइक सवार को ठोकर मार दिया। इस सड़क हादसे में उदयराम पिता जगराम उम्र 52 वर्ष, सूरज प्रसाद कोल पिता उदयराम खुटाघाट दफाई पारा निवासी, श्यामलाल पिता बलीराम उम्र 20 वर्ष अंधियारखोर निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि इस सड़क हादसे में गीता बाई पति उदय राम उम्र 33 वर्ष भी घायल हो गई। जिन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में भर्ती कराया गया है, जहां पर डाक्टरों प्रथम उपचार उपरांत उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें बिलासपुर सिम्स के लिए रिफर कर दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
तीसरी घटना के के बारेमे जो जानकारी मिली है की सूरज मरावी पिता जवाहर मरावी उम्र 35 वर्ष शिवपुर निवासी जरूरी कार्य से अपने बाइक में सवार होकर बिलासपुर जा रहा था । वह दोपहर 2:30 बजे करीब सिल्ली मोड़ के गहीला नाला के पास में पहुंचा ही था कि रतनपुर की ओर से आ रहे स्कॉर्पियो ने उसे ठोकर मार दिया । जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में लाकर भर्ती कराया गया । जहां पर डाक्टरों ने प्रथम उपचार उपरांत उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए बिलासपुर सिम्स रिफर कर दिया है । वही इन तीनों सड़क हादसों में अज्ञात वाहनों के खिलाफ रतनपुर, बेलगहना पुलिस जांच में जुटी है ।