छत्तीसगढ राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज प्रदेश में 81 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गयी ,आज का मीडिया बुलेटिन
छत्तीसगढ़ में आज भी कोरोना का प्रकोप जारी रहा ,राजधानी के पुराने और नये पुलिस मुख्यालय में आज ९ लोगों की रिपोर्ट कोरोना पोस्तिवे आई है वहीं एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है,स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर में मिले 30 नए संक्रमितों में से 5 विदेश से आए छात्र और 2 संक्रमित दूसरे राज्य से लौटे थे। वहीँ 9 संक्रमित पुलिस मुख्यालय से, 2 ट्रैफिक पुलिस, 3 हेल्थ वर्कर, 1 प्रेस रिपोर्टर और 3 पॉजिटिव मरीज पूर्व में संक्रमितों के संपर्क में आने से कोरोना की चपेट में आए हैं। इसके अलावा 1 हाउस वाइफ और 2 गर्भवती महिला के साथ ही 2 अन्य संक्रमितों की पहचान हुई है। इन नए केसों से प्रशासन में खलबली मच गई है।रायपुर में मिले आज नए केस के बाद राज्य के कई मंत्री, बड़े पुलिस अफसर और अधिकारियों को क्वारंटीन होना पड़ सकता है।
वहीं दंतेवाडा में एक साथ मिले सीआईएसएफ के 8 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं 8 में से 7 सीआईएसएफ कैंप से एवं 1 अपोलो हॉस्पिटल में था आइसोलेट। संक्रमितों को मेडिकल कालेज जगदलपुर भेजने की प्रशासन कर रही तैयारी आपको बता दें कि इससे पहले भी तीन सीआईएसएफ के जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिले में छे एक्टिव केस थी है जिसमें दो स्वस्थ हो चुके हैं चार अभी भी एक्टिव केस है आज के 8 एक्टिव केस होने के बाद कुल संख्या हुई 12 अब कोरोना एक साथ 8 पॉजिटिव एक ही दिन में मिले जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर स्थित बचेली में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब दहशत का माहौल लोगों में मचा हड़कंप वही बचेली अपोलो अस्पताल में भी स्टाफ में है दहशत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ अस्पताल स्टाफ भी किए गए हैं क्वॉरेंटाइन ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
#COVID19 UPDATE
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 1, 2020
आज राज्य में 81 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 53 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए। राज्य में
कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 2940 है व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 623 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/4ld2NDRCAt