दिलचस्प हुआ ट्वीटर वार. स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव बाबा के एक ट्वीट ने छत्तीसगढ़ की सियासत को गरमा दिया,पूर्व मुख्यमंत्रीने इस ट्वीट को ले कर तंज भी कस दिया
स्वास्थ्य मंत्री और सरकार में बड़ा कद रखने वाले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के एक ट्वीट ने छत्तीसगढ़ की राजनीती में एक भूचाल की तरह काम किया है दरअसल स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने आज एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने शर्मिंदा होने की बात लिखी थी। देखिये ये रहा उनका ट्वीट
सभी बेरोज़गार शिक्षा कर्मियों, विद्या मितान, प्रेरकों एवं अन्य युवाओं की पीड़ा से मैं बहुत दुखी और शर्मिंदा हूँ। जन घोषणा पत्र के माध्यम से जो वायदा आपको किया था, मैं उस पर अटल हूं।
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) June 30, 2020
यही विश्वास दिला रहा हूँ कि सरकार प्रयास कर रही है। हम आपके साथ हैं और साथ रहेंगे।
अब स्वास्थ्य मंत्री के इस ट्वीट ने बीजेपी को कांग्रेस पर तंज कसने का मौका दे दिया .इसके पहले भी सरकार और मुख्यमंत्री धमतरी के युवक हरदेव की आत्मदाह की कोशिश के बाद विपक्ष के निशाने पर है .उपर से स्वास्थ्य मंत्री के इस तरह के ट्वीट ने भाजपा को हमले का मौका दे दिया . पूर्व मुख्यमंत्री रामन सिंह ने इस के जवाब में तंज कसते हुए "चलाचली की बेला का अलार्म" कहा ,भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा इस्तीफे की चुनौती को सरकार की चलाचली की बेला का अलार्म कहा है। डॉ. सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की दगाबाजी वादाखिलाफी और सियासी नौटंकियों का तो एक-न-एक दिन यही हश्र होना था। भाजपा लगातार जिन मुद्दों पर प्रदेश सरकार की आलोचना कर रही है, मंत्री सिंहदेव के इस्तीफे की पेशकश से उस पर मुहर लग रही है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
इन सबके बीच भारतीय जनता पार्टी के ऑफिसियल ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट बाबा के ट्वीट के रिप्लाई में आया
. @TS_SinghDeo जी। आपका शर्मिंदा होना उचित है। आप भले इंसान हैं लेकिन, ज़ुल्म को चुपचाप सहना भी ज़ुल्म है। मंत्री बने रहने के लिए आप धोखा देने वाले की धौंस न सहें। वादों का बंदूक़ आपके कंधे पर रख कर ही चलाया गया था। खुल कर बोलिये। युवाओं से न्याय कीजिए। इतिहास क्षमा कर देगा आपको। https://t.co/nASryX7bwO
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) June 30, 2020
जब इतना ही ट्वीटर वार चालू हुआ तो बीच में भाजपा के युवा चेहरे ओ पी चौधरी के ऑफिसियल ट्वीटर अकाउंट से इस पर एक ट्वीट आया
धन्यवाद !आपने शर्मिंदा होने की संवेदनशीलता तो कम से कम दिखाई|
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) June 30, 2020
जब जय शर्मिंदा हैं,तो वीरू इस्तीफा क्यों नहीं दे देते,क्योंकि भारतीय संविधान में कैबिनेट के सामूहिक उत्तरदायित्व का सिद्धांत है|कैबिनेट के किसी सदस्य का बयान पूरे कैबिनेट और सरकार का बयान होता है| https://t.co/CBgcBOiRpJ
यह सब देखते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस भी पीछे नहीं रही ,उसने तुरंत ही पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बयान पर पलटवार किया और स्वास्थ्य मन्त्री के ट्वीट को वादा के प्रति प्रतिबद्धता और वचनबद्धता बताया है,
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बयान पर कांग्रेस का पलटवार,स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव ने जो कहा वह जनता से किए वादा के प्रति प्रतिबद्धता और वचनबद्धता को दर्शाता है .