छत्तीसगढ़ में आज राजधानी में फिर कोरोना का कोहराम ,स्वास्थ्य विभाग ने आज शाम ६ बजे तक के आंकड़े जारी किये



गुरुवार को मिले मरीजों के आंकड़ों के अनुसार एम्स के मेडिकल स्टोर का कर्मचारी संक्रमित मिला है, तो वहीं एम्स के एक इंजीनियर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही अस्पताल का एक कर्मचारी, विदेश से लौटा 1 छात्र और दिल्ली से लौटी एक युवती की रिपोर्ट भी कोरोना संक्रमित हुआ है। इधर, सीआईएसएफ के 3 जवान और कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।जानकारी के मुताबिक रायपुर में 9 इंटरनैशनल ट्रेवलर , 1 सिविल कांट्रैक्टर , एक कॉन्स्टेबल , एक इंटरस्टेट ट्रेवलर व् एक अन्य संक्रमित मिला है वहीं छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने 21 जून को इंडिगो एयरवेज के विमान 6E5039 से दिल्ली से रायपुर आए यात्रियों से क्वारेंटाइन में रहने की अपील की है. इस विमान में यात्रा करने वाला एक यात्री कोविड-19 से पीड़ित पाया गया है. विभाग ने इस विमान से दिल्ली से रायपुर आए सभी यात्रियों से हेल्पलाइन नंबर 104 पर फोन कर अपने बारे में जानकारियां दर्ज कराने कहा है

इसी बीच बेमेतरा जिले से १२ नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है।मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा जिले में आज मिले सभी नए मरीज मजदूर हैं और वे बीते दिनों दूसरे राज्य से छत्तीसगढ़ आए थे। इन सभी मजदूरों को क्वारेंटाइन किया गया था। इस दौरान उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन क्वारेंटाइन अवधि पूरा करने के बाद जांच में सभी मजदूर संक्रमित पाए गए हैं।

जिले के बचेली नगर में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है, यहां सीआईएसएफ के 3 जवान और कोरोना संक्रमित हो गए हैं। बचेली में अब कुल 14 संक्रमित हो चुके हैं वहीं जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी क्वारंटाइन केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं और एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं।

वहीं कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, कर्नाटक से लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है, स्वास्थ्य विभाग का अमला गांव में पहुंचा है, ग्राम पंचायत घोडाबत्तर में कोरोना का संक्रमित मिला है।

बस्तर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. गुरुवार को दरभा क्वॉरेंटाइन सेंटर से भी 10 प्रवासी मजदूरों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. RTPCR जांच के दौरान 10 मजदूरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मरीजों को इलाज के लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज लाया जा रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों में 7 मजदूर हैदराबाद से और 3 मजदूर चेन्नई तमिलनाडु से वापस लौटे थे

पूरी जानकारी के लिए देखें




छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

********Advertisement********