महासमुंद जिला पुलिस की अवैध गांजा परिवहन पर एक और कार्यवाही करते हुए पिकअप वाहन टाटा इंडिगो के साथ पांच आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है
कोमाखान पुलिस को सूचना मिली कि 1 जुलाई को ओडिशा से महासमुंद होकर गांजा की एक बहुत बड़ी खेप जाने वाली है उक्त सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं प्रशिक्षु उपपुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी तिलेश्वरयादव ने अपनी टीम के साथ नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहन का आने का इंतजार करने लगे शाम को लगभग 7:00 बजे पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 04 8608 ओडिशा के रास्ते से आरही वाहन को रोककर उसमे बैठे 2 लोग से पूछताछ करने पर अपना नाम मोहित कौशल पिता जगन्नाथ कौशल (26) रायपुर कपड़ा मार्केट रायपुर व बगल में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम शंकर भोजवानी पिता गिरधारी (34) कोटा गुढ़ियारी रायपुर कॉलोनी सरस्वती नगर रायपुर बताया.
पूछताछ पर बताया कि पदमपुर उड़ीसा से सब्जी खाली कर रहे हैं बताया पुलिस ने देखा कि वाहन चारों तरफ से बंद था वहां कोई चीज नजर नहीं आई वह मुखबिर से मिली सूचना थी इसलिए पुलिस की टीम ने वाहन का बारीकी से निरीक्षण किया तो वाहन के ऊपर छत में केबिन बना हुआ था जिसे खोल कर देखें प्लास्टिक में लिपटे हुए118 पैकेट गांजा भरे हुए मिले जिसका वजन करीब 1 क्विंटल 17 किलोग्राम गाजा मेरा जिसकी कीमत ₹11लाख 70हजार के साथ दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 20 भी एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना कोमाखान में कार्रवाई की जा रही है
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित इस मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी मेघा टेम्भुलकर साहू ने बताया कि ओडिशा राज्य से होने वाले अवैध गांजा के परिवहन को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने सभी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि उड़ीसा राज्य के उन स्थानों को चिन्हित करें जहां से गांजा निकलकर महासमुंद जिले से होते हुए देश के अन्य राज्यों में पहुंचाए जाते हैं