आज २४ घंटे के अंदर छत्तीसगढ़ में पाए गए ४० कोरोना पॉजिटिव ,प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने शाम ६ बजे तक के आंकड़े जारी किये



आज की रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ में ४० मरीजों की पुष्टि हुयी है जिसमे कांकेर से 8 , राजधानी रायपुर से ७ ,बिलासपुर और बलरामपुर से 8-8 ,दंतेवाडा से ६ ,जगदलपुर और नारायण पुर से 3-3 ,राजनादगांव से २ कोरोना पिस्तिवे पाए गए हैं रायपुर में एक और कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही रायपुर में आज मिले कोरोना मरीजों की संख्या ७ हो गई है।मिली जानकारी के अनुसार बिरागांव इलाके से नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है। वहीं, आज रायपुर सांसद सुनील सोनी का एक पीएसओ और एम्स के 4 कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही राजधानी में आज कुल ७ मरीज सामने आए हैं।वही राजनादगांव में एक बैंक कर्मचारी की रिपोर्ट पोस्तिवे होने की खबर मिली है.




छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

********Advertisement********