राजधानी रायपुर में घोषित किये 4 नए कंटेनमेंट जोन जिसने आरडीए कॉलोनी हीरापुर,दया नगर, दलदल सिवनी,सत्यम विहार कॉलोनी ,बुढगहन थाना-खरोरा क्षेत्र शामिल हैं



राजधानी रायपुर में 4 नए कंटेनमेंट जोन की घोषणा जिला प्रशासन ने की है। कंटेनमेंट जोन में सभी दुकानें,आफिस और अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूर्णत: बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी ही होम डिलीवरी के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर तय करेंगे। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारण से कंटेनमेंट जोन या मकान के बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा।घोषित एरिया हैं :
1.आरडीए कॉलोनी हीरापुर,थाना-कबीर नगर क्षेत्र में 1 कोरोना पॉजिटिव मिला है। कंटेनमेंट जोन के पश्चिम में आरडीए कॉलोनी ब्लाक नंबर ई से नं जी तक, उत्तर में ब्लाक नंबर ई से ब्लाक नं एफ तक, पूर्व में ब्लाक नंबर ई से शिव मंदिर के पीछे तक और दक्षिण में ब्लाक नंबर ई से अविनाश प्राइड की बाउण्ड्री तक को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

२.सत्यम विहार कॉलोनी थाना डीडी नगर क्षेत्र में 1 कोरोना पॉजिटिव मिला है। कंटेनमेंट जोन में मरीज के घर के सामने केवल एक ही रास्ता है, दक्षिण दिशा तरफ आगे में खल्लारी मंदिर, घर से बाजू दाएं गोपाल साहू का मकान और बाएं तरफ मधूसूदन राठौर का मकान, सामने भूपेंद्र शर्मा का मकान,भूपेंद्र शर्मा के मकान के बाएं तरफ दिलीप वर्मा का मकान,खल्लारी मंदिर के बाजू में दिलीप वर्मा का मकान, उनके सामने नारायण लंगोटे का मकान और दक्षिण दिशा तरफ आनंद तिवारी और उनके सामने कैलाश निषाद का मकान है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर


3.दया नगर, दलदल सिवनी थाना पंडरी क्षेत्र में 1 कोरोना पॉजिटिव मिला है। कंटेनमेंट जोन में पूर्व में दीपक साहू के मकान के सामने रोड, उत्तर और दक्षिण में बंद और पश्चिम में मोहम्मद कैफ के मकान के सामने रोेड शामिल है।

4.विकासखंड तिल्दा अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, बुढगहन थाना-खरोरा क्षेत्र में 1 कोरोना पॉजिटिव मिला है। कंटेनमेंट जोन में पश्चिम में भरत सेन का मकान, उत्तर में फरहदा खौली सड़क मार्ग, पूर्व में रंगमंच भवन और दक्षिण में आनंद वर्मा का मकान शामिल है।

********Advertisement********