आज राजनांदगाव रायपुर में फूटा कोरोना बम , छत्तीसगढ़ में मिले शाम ६ बजे तक मिले है ९२ मरीज .स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया बुलेटिन



छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है . आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिंग की माने तो तो शाम ६ बजे जररी किये बुलेटिन में प्रदेश में ९२ मरीजों की पुष्टि की गयी है जिसमे राजनंदगांव से मिले है २१,रायपुर से १८ जगदलपुर से १७,बलौदाबाजार से 8,बिलासपुर से ७,सूरजपुर से ६,जान्ज्गीर-चांपा से ५ ,बेमेतरा से ३,दुर्ग.महासमुंद,कोरबा,बलरामपुर,सरगुजा ,दंतेवाडा,नारायणपुर से १ १ मरीज की पुष्टि हुयी है .

राजनांदगाव शहर में मिले नए कोरोना संक्रमित मरीजों में सेलखोली-8 दुर्गा चौक लखोली-2 संजय नगर-2 राजीव नगर-1 मोहला-2 सोमनी-1 डोंगरगढ़-1 बटालियन-1

रायपुर में आज मिले नए कोरोना संक्रमित मरीजों में लाभांडी से 2 हेस्थ केयर वर्कर, पीएचक्यू से 1 कर्मचारी और 3 आरक्षक है. एक आरक्षक की पत्नी जगदलपुर में डॉक्टर है. इसके अलावा 2 प्रायमरी कॉन्टेक्ट, 3 इंटरनेशल ट्रेवल और 1 रियलस्टेड पगारिया कॉम्पलेक्श में काम करने वाला ब्रोकर है. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है.





छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

********Advertisement********