भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने प्रदेश सरकार को चुनौती दी है कि वह गीदड़ भभकियां देने की अपनी आदत से बाज आकर उस काले चिठ्ठे को खोलें



भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने प्रदेश सरकार को चुनौती दी है कि वह गीदड़ भभकियां देने की अपनी आदत से बाज आकर उस काले चिठ्ठे को खोलें, जिसकी बात प्रदेश के एक मंत्री रविंद्र चौबे ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में कही है। उपासने ने कहा कि अब तक एक भी मामले में भाजपा की पूर्ववर्ती प्रदेश सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर आरोप सिद्ध नहीं कर पाने वाली प्रदेश सरकार सिर्फ़ हवा में पत्थर उछालने की शर्मनाक राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि दुर्भावना और प्रतिशोध की राजनीति के तहत गठित हर एसआईटी पर मूंह की खाने वाली कांग्रेस अब सीधे-सीधे अभद्रता और बदजुबानी पर उतर आयी है।

सच्चिदानंद उपासने ने एक बयान जारी कर कहा कि जिस सरकार के मुख्यमंत्री जेब में झीरम के सबूत लेकर घूमने की सिर्फ़ बातें ही करते रह गए हों और कांग्रेस के नेता आज तक उनसे सबूत तक पेश करने को कह तक नहीं सके हों, उस कांग्रेस और सरकार के मंत्रियों को इस तरह की शेखी बघारना शोभा नहीं देता। प्रदेश सरकार के पास पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह और पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ कुछ है नहीं और बातें वह धमकाने वाले अंदाज में कर रहे हैं। लेकिन कांग्रेस की ऐसी बातों से भाजपा को अपनी भूमिका और धारदार बनाने की ऊर्जा ही मिलेगी और कांग्रेस सरकार के जनविरोधी कृत्यों, कुनीतियों और बदनीयती के विरुद्ध उसका संकल्प दृढ़तर होगा। उपासने ने तंज कसा कि जनहित के काम करने के बजाय प्रदेश सरकार ने अपने डेढ़ साल के शासनकाल में भाजपा और केंद्र सरकार के ख़िलाफ सिवाय प्रलाप करने के और कोई काम तो किया नहीं है, इसलिए जब पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह सरकार से उसके काम का हिसाब मांग रहे हैं, ब्ल्यू प्रिंट के बारे में पूछ रहे हैं तो कांग्रेस के नेता बौखलाकर और डर कर ईओडब्ल्यू में शिकायत करने पहुँच गए।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता उपासने ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के नेताओं को यह किसने अधिकार दिया कि वे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह को बोलने से रोकें? कांग्रेस का लोकतंत्र में ज़रा भी विश्वास होता तो उसके नेता इस तरह की अशिष्टता और असहिष्णुता का परिचय देकर असंसदीय आचरण नहीं करते। कांग्रेस द्वारा मंगलवार को कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर चलाए गए “#शट-अप रमन सिंह” को कांग्रेस के निरे अलोकतांत्रिक राजनीतिक चरित्र का परिचायक बताते हुए उपासने ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह विपक्ष के सम्माननीय नेता हैं और साथ ही विधायक भी हैं, इस नाते प्रदेश सरकार से सवाल करना उनका लोकतांत्रिक हक़ है।

********Advertisement********