कोरोना विस्फोट से हिली राजधानी एक दिन में ४६ मरीज ,पुरे प्रदेश में ९९ मरीजो की पुष्टि ,स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आज का बुलेटिन
प्रदेश में आज 99 कोरोना पॉजिटिव की पहचान की गई है. जिला रायपुर से 46, जांजगीर-चांपा से 19, बिलासपुर से 9, कांकेर से 7, नारायणपुर से 6, रायगढ़ से 5, बलौदाबाजार से 3, बीजापुर से 2, राजनांदगांव व बेमेतरा से 1-1 मरीज मिले हैं. पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में भर्ती प्रक्रिया जारी है. वहीं सोमवार देर रात कुल 11 (गरियाबंद से 6, दुर्ग व दंतेवाड़ा से 2-02, कांकेर से 01) कोरोना से पीड़ित पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी.
छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर राजधानी रायपुर हॉटस्पॉट बनते नजर आ रहा है। इसी बीच खबर आई है कि राजधानी रायपुर मं 46 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसमें 29 प्रायमरी कॉन्टेक्ट, 6 पुलिस वाले, 2 इंटर स्टेट, 7 आम व्यक्ति व 1 हेल्थ वर्कर पॉजिटिव मिले हैं. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. जानकारी के मुताबिक, पुराने पुलिस मुख्यालय का आरक्षक, एक हेल्थ वर्कर, कबाड़ व्यापारी, एक छात्र, एक बिजली मिस्त्री, एक पेंटर, और एक रेलव काउंटर के संपर्क में आने वाले एक और कर्मचारी, आंगनबाड़ी से जुड़ी महिला कर्मी भी संक्रमित मिली है. रायपुर के रामेश्वर नगर से 5, नया रायपुर से 1, शांति नगर, दलदल सिवनी, मोवा, मौलश्री नगर, स्टेशन रोड, होटल, न्यू शांति नगर, सड्डू से कोरोना संक्रमित मिले हैं.
आज भिलाई से जिन मरीजों की पुष्टि हुयी है इनमें से दो भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी भी शामिल है। परचेस विभाग का मैनेजर संक्रमित मिला है। मैनेजर चैंबर को सील कर दिया गया है। सीएमएचओ ने इसकी पुष्टि की है।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है. जिले के महिला एवं बाल विकास अधिकारी और तेलंगाना से लौटे एक मजदूर की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
वहीं भैरमगढ़ के मंगलनार में मिला संक्रमित मरीज तेलंगाना से लौटा था. इसकी भी आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य अमला रवाना हो गया है. इसकी पुष्टि CMHO डॉ. बी आर पुजारी ने की है.
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
#COVID19 UPDATE
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 7, 2020
आज राज्य में 99 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 84 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए। राज्य में
कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 3415 है व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 673 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/vIPsVChJSj