राजधानी में मंगलवार की देर रात छापामार कार्रवाई करते हुए खम्हारडीह पुलिस ने हुक्का पीते हुए 11 लोगों को पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक सभी राजधानी के अच्छे परिवारों से ताल्लुक रखते हैं.



IPS अजय यादव के रायपुर SSP बनने के बाद से ही राजधानी में गुंडे-बदमाशों और नशे का अवैध कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. खम्हारडीह थाना प्रभारी ममता शर्मा अली ने बताया कि रेलवे फाटक के पास एक घर में अवैध रूप से हुक्का पार्टी चल रही थी, जिसकी शिकायत मिलने पर मंगलवार की देर रात पुलिस ने मौके पर दबिश दी. जहां हुक्का पीने वाले 11 लोगों को गिरफ्तार करते हुए नशीला पदार्थ भी जब्त किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि सभी युवक राजधानी के प्रतिष्ठित परिवार से हैं. बता दें कि, राजधानी में एसएसपी अजय यादव की पदस्थापना के बाद से ही लगातार गुंडे-बदमाश और अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

पकड़े गए आरोपियों के नाम जिनमे कुणाल जैन पिता पवन जैन वर्ष 24 कोतवाली चौक रायपुर,रोहित शर्मा पिता ओम प्रकाश 24 शर्मा समता कॉलोनी, करण पारेख पिता अखय पारेख 22टैगौर नगर, अर्शित अग्रवाल पिता रवि अग्रवाल25 समता कॉलोनी, हर्षवर्धन चोपड़ा पिता मनोज चोपड़ा24 सदर बाजार अर्थ अग्रवाल पिता आर्या अग्रवाल23 सदर बाजार, सिद्धान्त अग्रवाल पिता सुनील अग्रवाल 21 मोवा, जीतू भोई पिता राजू भोई20 गणेश नगर, सुकृत जैन पिता महेंद्र जैन23 टैगोर नगर, सिद्धार्थ डांगा पिता सुशील डागा24 सदर बाजार अंकित राठी पिता कुबेर राठी 23 के खिलाफ धारा 20(2) कोटपा एक्ट 2003 तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

********Advertisement********