आज छत्तीसगढ़ से ६५ कोरोना मरीजों की पुष्टि की गयी है,स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार शाम ६ बजे तक के स्थिति



आज छत्तीसगढ़ से ६५ कोरोना मरीजों की पुष्टि की गयी है .स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार जिला रायपुर से 13,जिला दुर्ग से १२,नारायणपुर से १० ,राजनंदगांव से ८,दुर्ग से ६ दंतेवाडा से 4 ,कोरबा से 3 ,बेमेतरा सरगुजा कोरिया से २ २,बालोद गरियाबंद सुकमा कंकर से १ 1 मरीज शामिल हैं इन मरीजों में से रायपुर के डीकेएस अस्पताल में भर्ती 3 मरीज आज शाम कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ये मरीज रायगढ़, दुर्ग और गरियाबंद के बताए जा रहे हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है।वहीं नए मरीज सिमरन सिटी मठपुरैना 1, बेबीलोन होटल से 2 कर्मचारी, फूल चौक बिरगांव, अभनपुर बेंद्री में व श्रीनगर से 1-1 और बाक़ी 3 अर्बन से पाये गए. संक्रमित लोगों में एक डॉक्टर, एक कॉस्टेबल, एक होटल कर्मचारी, गृहिणी शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में १० नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 500 सीटर बुनियादी क्वारंटाइन सेंटर में पॉजिटिव संक्रमित पाए गए हैं। तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, अन्य राज्यों से ये मजदूर लौटे थे। सभी मजदूरों को कि क्वारंटाइन किया गया है। वहीं जिले में कोरोना संक्रिमत व्यक्तियो की संख्या हुई 37 पहुंच गई है। आपको बता दें क्वारंटाइन सेंटर को कन्टेन्टमेंट जोन बनाया गया है।




छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

********Advertisement********