छत्तीसगढ़ में जारी है कोरोना का कहर ,आज प्रदेश में १४० मरीज की पहचान की गयी,स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया बुलेटिंन



आज प्रदेश में १४० मरीज की पहचान की गयी है जिसमे रायपुर जिले से ३४ ,नारायणपुर से २२ ,दंत्वाडा से १७,बिलासपुर से 13 ,राजनंदगांव और बलौदाबाजार से १० १० ,सरगुजा से ९ ,रायगढ़ से ७ ,दुर्ग बालोद जांजगीर चांपा से 3 3,बलरामपुर कोंडागांव एवं अन्य राज्य से २ २,कोरबा बेमेतरा महासमुंद से 1 1 शामिल है

राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ते जा रहा है आज फिर 30 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं 15 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किये गए हैं. सीएमएचओ ने इसकी पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक, नए संक्रमित मरीज मोवा, टाटीबंध, तेलीबांधा, खम्हारडीह, संतोषी नगर, न्यू राजेंद्र नगर, पुलिस लाइन, पुराना पीएचक्यू, भाठागांव, गुढ़ियारी, मठपुरैना, मठपारा, शिवानंद नगर, लाभांडी व संयुक्त राजधानी के अलग-अलग इलाके से सामने आए हैं.संक्रमित मरीजों में ज्यादातर युवा व बच्चे भी शामिल हैं. गृहिणी भी कोरोना के शिकार हुए हैं. लेकिन राहत की बात है कि लोग जल्द ही स्वस्थ हो कर घर लौट रहे हैं.

दंतेवाड़ा जिले में शुक्रवार को 9 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिनमें 8 CRPF जवान शामिल हैं.जानकारी के मुताबिक क्वॉरेंटाइन सेंटर से 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें CRPF के आठ जवान और एक मजदूर शामिल है. CRPF 195वीं बटालियन के 3 जवान और 231वीं बटालियन के 5 जवान RTPCR रिपोर्ट में पॉजिटिव आई है.पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन सभी मरीजों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर करने की तैयारी कर रहा है, जहां कोविड वार्ड में सभी मरीजों का इलाज होगा.

वहीं महासमुंद में एक कोरोना पॉजिटिव की सूचना है जिला प्रशासन ने भी इसकी पुष्टि की है। संक्रमित व्यक्ति पुरूष है, जिसकी उम्र 15 वर्ष है और यह हैदराबाद से 01 जुलाई को बागबाहरा के ग्राम सुनसुनिया पहुंचा, जहां वह अपने गृह ग्राम में होमे क्वारेंटाईन पर रह रहा हैं। इसे कोविड अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही हैं।

इसके अलावा रायगढ़ जिले में शुक्रवार को ७ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें से 3 मरीज लैलूंगा, 1 धरमजयगढ़, 1 बरमकेला और 1 मरीज तमनार क्षेत्र से हैं. इन मरीजों को मिलाकर जिले में अब तक करीब 146 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

आज 24 घंटे के भीतर जो दो मौत हुई है, उनमें एक रायगढ़ और दूसरा राजनांदगांव में हुई है।रायगढ़ कोविड-19 अस्पताल में एक कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ दिया. कोरोना संक्रमित मूलत: उत्तरप्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला है और जांजगीर चांपा के हसौद क्षेत्र में रहता था. जिसे लकवा और कमजोरी होने पर रायगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.हालांकि डॉक्टर्स का कहना है कि इन मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से नहीं हुई है. ये मरीज कैंसर और अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. जिसकी वजह से इनकी मौत हुई है.



छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

********Advertisement********