भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने निगम मंडलों की नियुक्ति में कांग्रेस के संभावित 5 नामों पर दावा किया ,धनबल से पड़ लाभ पहुचने का आरोप लगाया
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने निगम मंडलों की नियुक्ति में कांग्रेस के संभावित 5 नामों पर दावा किया है। उन्होंने कहा कि निगम मंडलों में वजन वालों का ही दबदबा होगा। उपासने ने दावे के साथ कहा कि यदि उनके आरोपों में सत्यता होगी तो निश्चित ही पहली जारी होने वाली सूची के पांच नामों के प्रथम दो अक्षरों का वे खुलासा कर रहे हैं,जिसमें क्रमश: एस एन टी, आर टी, आर जी ए, युवा नेता एस ए और पांचवा नाम व्ही एस ही होगा। उपासने ने मोहन मरकाम से पूछा है कि उनकी इस सूची में आलाकमान से आपने इन्हीं नामों पर प्रदेश प्रभारी के साथ जाकर मुहर लगाई है या नहीं? उपासने ने दावे के साथ कहा की उनके इन बातों में सत्यता ही साबित होगी,उन्होंने कहा कि निश्चिंत ही काग्रेस उनके इन दावों को बकवास व हवा हवाई कहेगी परंतु इस सूची के जारी होते ही सत्यता सामने होगी व कांग्रेस में विस्फोट भी। साथ ही देखना होगा कि जांजगीर जिला कांग्रेस अध्यक्ष वाले मामले में कांग्रेस आलाकमान ने किसका साथ दिया।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
उपासने ने कांग्रेसजनों से पूछा है कि प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम दिल्ली से निगम मंडलों की सूची लेकर आ गए हैं, कर्मठ कार्यकर्ताओं को बधाई,जिन्होनें 15 वर्षों तक तन मन से पार्टी का काम किया, उनका सुखा अब समाप्त होने का समय आ गया है,क्योंकि सूची को दिल्ली आलाकमान से हरी झण्डी प्राप्त हो गयी है। समर्पित कार्यकर्ताओं को सूची में वही नाम दिखायी देंगे जिन्होने बड़ी मात्रा में धन खर्च किया है, तन मन से काम करने वाले कार्यकर्ताओं को अभी किसानों के समान अगली किश्त का इन्तजार करना पड़ेगा। उपासने ने कहा कि उनका खुला आरोप है कि यह सूची जारी होते ही समर्पित कार्यकर्ताओं को दिख जायेगा की हेलिकॉप्टर नेताओं का ही बोलबाला है। जमीनी कार्यकर्ता जमीन पर ही दिखेंगे।