संसदीय सचिवों की नियुक्ति को लेकर राज्य सरकार भाजपा हुयी हमलावर बृजमोहन अग्रवाल ,सासंद सुनील सोनी और राजेश मूणत ने दिए बयान
छत्तीसगढ़ में संसदीय सचिवों की नियुक्ति को लेकर भाजपा ने कांग्रेस और राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला है। भाजपा नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि मध्यप्रदेश और राजस्थान से घबरा कर सरकार ने हड़बड़ी में संसदीय सचिवों का शपथ ग्रहण करवाया है। साथ ही बृजमोहन अग्रवाल ने यह भी कहा कि संसदीय सचिव बनाने से कुछ नहीं होगा, क्षेत्र का विकास जरूरी है। जब विकास होगा तभी विधायकों को सम्मान मिलेगा।
वहीं सांसद सुनील सोनी ने कहा कि प्रदेश में नियुक्त संसदीय सचिवों को सचिन पायलट का आभार व्यक्त करना चाहिए, राजस्थान में पायलट का एपिसोड नहीं होता तो शायद अभी संसदीय सचिव नहीं बनाए जाते। उन्होने कहा कि कांग्रेस ने गंगाजल की झूठी कसम खाकर जनता से छल किया है
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने प्रदेश में संसदीय सचिवों की नियुक्ति को लेकर राज्य सरकार पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पूर्ववर्ती भाजपा प्रदेश सरकार द्वारा की गई संसदीय सचिवों की नियुक्ति पर की गई सियासी नौटंकी और पूर्ववर्ती भाजपा सरकार को अकारण बदनाम करने के लिए अब पूरे प्रदेश से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। मूणत ने कहा कि संसदीय सचिवों की नियुक्तियों को लेकर विपक्ष में रहते हुए मुख्यमंत्री बघेल तत्कालीन भाजपा प्रदेश सरकार के खिलाफ कोर्ट तक चले गए थे, आज सत्ता में आने के बाद वही बघेल अपनी सरकार के कामकाज को लेकर कांग्रेस में ही मचे घमासान को शांत करने संसदीय सचिव नियुक्त कर रहे हैं। मुख्यमंत्री बघेल जिन कामों का विपक्ष में रहकर वे विरोध करते रहे,आज वही सारे काम वे कर रहे हैं। मूणत ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल के इस दोहरे आचरण ने यह भी साबित कर दिया है कि मुख्यमंत्री बघेल को न तो लोकतांत्रिक परंपराओं की समझ से कोई वास्ता है और न ही वे संसदीय प्रक्रियाओं की सूझबूझ रखते हैं। मुख्यमंत्री समेत प्रदेश सरकार के 13 मंत्रियों पर 15 संसदीय सचिव नियुक्त करने की यह कवायद इस बात की तस्दीक कर रही है।