आज फिर कोरोना शतक पार ,स्वास्थ्य विभाग के जारी मीडिया बुलेटिंग के अनुसार आज शाम ६ बजे तक प्रदेश में १०५ नए कोरोना पॉजिटिव मिले है
आज प्रदेश में १०५ मरीज पाए गए हैं ,जिसमे बिलासपुर सुकमा और नारायणपुर से १८ १८ ,सरगुजा से १२ रायपुर से ९,बलरामपुर से 8,राज्नान्द्द्गाँव से ७,कोंडगांव से 3 ,रायगढ़ कोरबा कांकेर से २ २ ,दुर्ग गरियाबंद सूरजपुर जशपुर बस्तर दंतेवाडा से 1 1 पाए गए हैं
रायपुर में आज फिर कोरोना एक बार डरावने आंकड़े पेश कर रहा है। जिनमें सांसद के ड्राइवर, दुकानदार, जवान के परिजन सहित गृहणियां शामिल हैं।राजधानी के आजाद नगर थाना के एक प्रधान आरक्षक भी कोरोना के चपेट में आ गया है। रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद पूरे थाना में हड़कंप मच गया है। प्रधान आरक्षक के पॉजीटिव पाए जाने के बाद ऐहितियातन पूरे थाना को सील कर दिया गया है। अब इस थाना का कार्यभार पुरानी बस्ती थाना को दिया गया है।इसके साथ ही निमोरा क्वारांटाइन सेंटर व दलदल सिवनी से 2-2 एवं कुकुरबेड़ा आमानाका, श्रीनगर गुढिय़ारी व बैरनबाजार से 1-1 मरीज शामिल हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इन सभी मरीजों को अस्पतालों में भर्ती करने की तैयारी चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर में आज मिले नए मरीजों में रायपुर में डीकेएस से 5, एम्स से 2 मरीज शामिल हैं।
बिलासपुर में चंद्रा पार्क अपार्टमेंनट में काम करने वाली 30 वर्ष की घरेलू सहायक को कोरोना संक्रमित पाया गया है। उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।बिलासपुर शहर में सकरी क्षेत्र आसमा सिटी से 46 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. मस्तूरी क्षेत्र के खोरसी गांव के 7 लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं.वहीं बिल्हा क्षेत्र में बिल्हा और आसपास के गांव से 10 नए मरीज मिले हैं. इन मरीजों में दो लोग दिल्ली से और पश्चिम बंगाल के मालदा से लौटे 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 5 लोगों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है.
कोंडागांव जिला अस्पताल में पदस्थ महिला डॉक्टर व उनके पिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कुछ ही दिन पहले महिला डॉक्टर के पिता हैदराबाद से लौटे थे। महिला डॉक्टर जिला अस्पताल में नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ के रूप में ओपीडी में मरीजों को देखती हैं। महिला डॉक्टर के कांटेक्ट हिस्ट्री के कारण कोंडागांव जिला मुख्यालय कोरोना हॉटस्पॉट बन सकता है। कोरोना पॉज़िटिव महिला डॉक्टर लगातार ओपीडी में मरीजों की जांच और उपचार कर रही हैं। जानकारी मिली है कि हैदराबाद से लौटे डॉक्टर के पिता ने होम क्वारेंटाइल का पालन नहीं किया था। महिला डॉक्टर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला अस्पताल को सील कर दिया गया है। हॉस्पिटल के सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच होगी।
धमतरी शहर में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। दोनों मरीज एक ही परिवार के सदस्य हैं। स्वास्थ्य और पुलिस विभाग मरीज के घर पहुंची है। रेस्ट हाउस के पास स्थित है दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीज का घर। दोनों मरीज को एम्स रायपुर ले जाने की तैयारी की जा रही है। ज़िले के मगरलोड थाने के टीआई समेत 6 कर्मचारी कोविड संक्रमित पाए गए हैं। सतर्कता बरतते हुए थाने को सील कर दिया गया है। इन सभी में कोई लक्षण नहीं पाए गए थे, लेकिन टेस्ट में ये सभी पॉजीटिव पाए गए हैं।
छत्तीसगढ़ के उग्रवाद प्रभावित बस्तर में आज कोरोना के 26 नए मरीज मिले हैं ।इस प्रकार कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 77 हो गई है । एक आधिकारिक जानकारी के अनुसार कोरोना के मिले 26 नए मरीजों को बेहतर इलाज के लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुकमा में 18 सीआरपीएफ जवान संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।आज जो मरीज मिले हैं उनमें 18 सुकमा एक दंतेवाड़ा चार नारायणपुर एक बस्तर तथा दो कांकेर जिले के मरीज शामिल हैं।
अम्बिकापुर में मंगलवार को शहर में दो और कोविड-19 के संक्रमित मरीज पाए गए। नगर निगम के एक कर्माचारी की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। बौरीपारा निवासी 50 वर्षिय एक व्यक्ति नगर निगम में कर्मचारी हैं। कुछ दिन पुर्व जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसने कोरोना टेस्ट कराया और वह कोरोना से संक्रमित पाया गया।
इसके अलावा मायापुर निवासी 38 वर्षिय एक युवक की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। दरअसल युवक कुछ दिन पूर्व नवापारा निवसी कोरोना संक्रमित अपने दोस्त को कार में बैठाकर कोविड-19 की जांच कराने अस्पताल ले गया था। जब नवापारा निवासी युवक कोरोना से संक्रमित पाया गया तो प्राइमरी कॉन्टेक्ट के आधार पर मायापुर निवासी उसके दोस्त का सैंपल लेकर स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 की जांच के लिए भेजा था। मंगलवार को रिपोर्ट आई की दोस्त भी कोरोना से संक्रमित हो चुका हैं। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने दोनो मरीजों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करा दिया हैं।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
आज कुल 105 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान की गई।राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1084 है। #ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/4YoPu6I855
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 14, 2020