प्रदेश में कोरोना का दोहरा शतक (२१५) साथ ही रायपुर राजधानी में शतक (१०६)पार ,भयावह स्थिति ,स्वास्थ्य विभाग ने शाम ६ बजे का बुलेटिंन किया जारी



आज छत्तीसगढ़ में कोरोना का प्रकोप अपनी भयवाह स्थिति में पहुँच गया है ,पुरे प्रदेश से रिकॉर्ड संख्या में २१५ मरीज पाए गए हैं जिसमे जिला रायपुर से १०६,दुर्ग से २३,राजनंदगांव से १८,बिलासपुर और सरगुजा से १७ १७,बालोद से 8,जांजगीर-चांपा से ७,गरियाबंद से ५ ,जशपुर से 4,रायगढ़ मुंगेली से 3 3 ,दंतेवाडा से २,बलौदाबाजार और धमतरी से 1 1 शामिल है

आज एसपी ऑफिस के ओएम शाखा में पदस्थ प्रधान आरक्षक कोरोना पॉजिटिव मिला है. दो दिन पहले प्रधान आरक्षक ने तबीयत खराब होने के बाद कोरोना टेस्ट कराया था. रिपोर्ट में आरक्षक के पॉजिटिव मिलने के बाद एसपी ऑफिस को सील कर दिया गया है.इससे पहले रायपुर के कबीर नगर थाने का सब इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव निकला है.एसआई के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कबीर नगर थाने को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही थाना प्रभारी सहित थाने के पूरे स्टॉफ का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. जब तक कबीर नगर थाना सील रहेगा, तब तक आमानाका थाना के पुलिसकर्मी यहां का कामकाज देखेंगे.

जानकारी के अनुसार निगम के पूर्व अधिकारी का पूरा परिवार कोरोना संक्रमित मिला है। परिवार की ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में अभी जानकारी जुटाई जा रही है, हालांकि कहा जा रहा है कि कभी आउटिंग के दौरान परिवार की चपेट में आया होगा। निगम के पूर्व अधिकारी के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद शहर के एक नामी डाक्टर व कोरोना कमांड सेंटर से जुड़े कुछ शीर्ष अधिकारियों पर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है।

बिलासपुर चकरभाटा थाना में पदस्थ एक पुलिसकर्मी के एक परिजन को कोरोनावायरस पॉजिटिव आने की खबर के बाद चकरभाटा थाने को सील कर दिया गया है।पुलिस अधीक्षक ने चकरभाटा थाने में पदस्थ सभी अधिकारियों कर्मचारियों का कोरोनावायरस टेस्ट करने का निर्देश दिया है।और इसके साथ ही आगामी आदेश तक चकरभाटा थाने को सील कर वहां का सारा कार्य हिर्री थाने से किए जाने का निर्देश दिया है।





छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

********Advertisement********