प्रदेश में कोरोना का दोहरा शतक जारी आज मिले है नए २४३ नए कोरोना मरीज,शाम ६ बजे के जारी हुए स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार



प्रदेश में आज लगातार कोरोना का प्रकोप जारी रहा ,स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम ६ बजे के बुलेटिंन के अनुसार प्रदेश में आज नए मरीजो की संख्या २४३ रही है जिसमें जिलेवार संख्या के अनुसार बिअल्स्पुर से ६४,कांकेर से ४५ रायपुर से २५ ,बीजापुर दुर्ग से १८ १८ ,बस्तर एवं जांजगीर चांपा से ११,नारायणपुर और रायगढ़ से ७ ७.सुकमा और सरगुजा से 4 4 ,बेमेतरा कबीरधाम दंतेवाडा कोंडागांव से 3 3,धमतरी बलौदाबाजार जशपुर और अन्य राज्य से २ २ ,राज्नंदगाँव कोरबा बलरामपुर से 1 1 शामिल है

बिलासपुर में आज 62 नए पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें शहर में 6 पुरुष व 4 महिला समेत 10 मरीज, बिल्हा क्षेत्र से 13 और सबसे ज्यादा मस्तूरी क्षेत्र से 39 मरीज शामिल हैं। इन मरीजों में 1 व 7 साल के बच्चे से लेकर 65-70 साल के बुजुर्ग तक शामिल हैं।बिलासपुर में मिले 10 नए मरीजों में जूनी लाइन, सरकंडा के देवनंदन नगर सहित शहर के अन्य इलाकों के लोग शामिल हैं।




छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

********Advertisement********