नहीं थम रहा कोहराम ,आज प्रदेश में कुल 173 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई स्वास्थ्य विभाग ने देर रात ९ ३० को जारी किया बुलेटिन
स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार रात साढ़े 9 बजे की स्थिति में मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। रायपुर जिले से 66, दंतेवाड़ा से 27,जांजगीर-चांपा से 22, राजनांदगांव से 13, बिलासपुर से 9, दुर्ग से 8, बीजापुर से 7, जशपुर से 7, सरगुजा से 4, महासमुंद से 3, रायगढ़ से 2, सुकमा से 2, कांकेर से 1, कोरिया से 1 और धमतरी से 1 मरीज की पहचान हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने रायपुर निवासी 3 और राजनांदगांव से 1 मरीज की मौत होने की पुष्टि की है। सोमवार को 169 कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में अब तक कुल 5598 कोरोना मरीजों की पहचान हो चुकी है। इनमें 3944 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब तर 28 लोगों की मौत दर्ज की गई है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1626 पहुंच चुकी है।
राजधानी के भाठागांव में आज मिले 20 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं ,कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मोबाइल लैब वैन भेजी थी ,यही वहीं जगह है जहाँ कोरोना संक्रमित महिला के निधन के बाद के अंतिम संस्कार के करेब 300 लोग इकठा हुए थे और महिला का शव रात भर घर में रखा रहा था,वहीं पंडरी के श्री शिवम शो रूम में 12 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पंडरी में हड़कंप मच गया है। शो रूम में काम करने वाले लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद शासन ने यह निर्देश दिया गया है कि जो लोग भी इस शो रूम में गया है वे शासन—प्रशासन को इसकी सूचना दें। CMHO मीरा बघेल ने इसकी पुष्टि की है।शासन ने मीडिया के माध्यम से यह अपील की है कि जो भी व्यक्ति इस शो रूम में खरीददारी करने गया है वे प्रशासन को इसकी जानकारी दे, स्थानीय स्वास्थ्य कर्मचारी, पार्षद या फिर किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके प्रशासन तक अपनी सूचना पहुंचाए। और वह तुरंत होम क्वारंटाइन हो जाएं।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
#COVID19UPDATE
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 20, 2020
आज कुल 173 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 169 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य में
कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 5598 है व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1626 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/ApcsiArJei