छत्तीसगढ़ में फिर बड़ा कोरोना का संक्रमण ,आज शाम ७ ३० बजे तक मिले प्रदेश में २३० नए कोरोना मरीज ,राजधानी में सबसे ज्यादा मरीज
प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा है आज प्रदेश में २३० नए मरीज सामने आये है इनमें से स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि कर बताया कि बुधवार को मिले मरीजों में रायपुर से 70, सुकमा से 36, दुर्ग से 28, कांकेर से 15, जांजगीर चांपा से 13, मुंगेली से 11, बीजापुर और रायगढ़ से 9-9, बिलासपुर से 7, गरियाबंद और बस्तर से 6-6, नारायणपुर से 5, बेमेतरा महासमुंद से 3-3, राजनांदगांव, बालोद और कोंडागांव से 2-2, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर से 1-1 मरीज मिला है।
राजधानी में कोरोना का संक्रमण की स्थिति भयवाह है मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर में आज मिले मरीजों में से भाठागांव से 23, कुकुरबेड़ा से 6, देवेंद्र नगर से 3, माठ आईटीबीपी कैम्प से 4 मरीज मिले हैं। वहीं, स्टेशन रोड, कुशालपुर, टाटीबंद, एम्स, पिरदा, रामकुंड, मॉडर्न काम्प्लेक्स, सदानी दरबार, संजय नगर, चौबे कॉलोनी, धरमपुरा और माना से भी संक्रमितों की पुष्टि हुई है।इन मरीजों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है ये सभी प्राइमरी कांटेक्ट वाले हैं। इसके साथ ही आईटीबीपी कैंप में जवानों में संक्रमण के नए मामले सामने आएं हैं।आज आरंग थाना के 3 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए है। इसके अलावा डायल 112 के 2 पायलट में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं पूर्व में मिले दो पुलिसकर्मी के परिजन भी संक्रमित पाए गए हैं। सभी को कोविड सेंटर भेजने की तैयारी की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
आज कुल 230 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 116 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य में
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 22, 2020
कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 5968 है व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1709 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/PwoOZ2GOXB