गुरुवार देर रात फूटा करोना बम , छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड तोड़ कोरोना मरीज २४ घंटे में ३७1 ,अकेले राजधानी में २०५ ,देर रात जारी हुआ बुलेटिन
गुरुवार देर रात १० ३० को जारी बुलेटिंग के अनुसार २४ घंटे में छत्तीसगढ़ में अब तक के सर्वाधिक मरीज मिले है और पिछले २४ घंटे में ५ मौतें भी हुयी हैं शाम १०:30 बजे तक जारी बुलेटिंग के अनुसार ११६ नए मरीजो की पहचान की गयी है जिसमें रायपुर से ९१ .सरगुजा से ९ ,राजनंदगांव से ६ कोरबा से 3 महासमुंद बिलासपुर से २ २ दुर्ग सूरजपुर कंकर से 1 1 मिले है
वहीं शाम ६ बजे के बुलेटिंग में रायपुर से 114, कवर्धा से 34, कांकेर से 20, राजनांदगांव से 17, मुंगेली से 16, जांजगीर से 12, बस्तर से 10, बिलासपुर से 6, दुर्ग से 5, नारायणपुर से 4, गरियाबंद से 4, कोरिया से 3, जशपुर से 2, बालोद से 1, धमतरी से 1, बलौदाबाजार से 1, महासमुंद से 1, सरगुजा से 1, कोण्डागांव से 1, दंतेवाड़ा से 1 और बीजापुर से 1 नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई थी
इस तरह से दोनों बुलेटिन को मिला कर देखा जाये तो अकेले राजधानी में पिछले २४ घंटे में राजधानी रायपुर में २०५ नए मरीजों मिले है ये आंकडें कोरोना की भयवाह स्थिति को दर्शाते हैं
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
#COVID19UPDATE
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 23, 2020
अभी अभी 116 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान हुई ।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO@Niharikaspeaks pic.twitter.com/Ey1nnTh6vr