बलात्कार का आरोपी हिरासत से फरार ,आइसोलेशन वार्ड में कराया गया था भर्ती, जेल अधीक्षक ने दो प्रहरी को किया निलंबित
बलात्कार के मामले में मणिपुर चौकी पुलिस द्वारा बुधवार शाम को एक आरोपी को केन्द्रीय जेल दाखिल कराया गया था। जेल प्रशासन द्वारा बंदी का इंट्री करने के बाद सर्दी-खांसी का लक्षण होने के कारण इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल कराया गया था। यहां उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। गुरुवार की सुबह ५ से ६ बजे के बीच उसे शौचालय के लिए हथकड़ी खोला गय था। इस दौरान व जेल प्रहरी को चकमा देकर फरार हो गया। जेल प्रहरी द्वारा इसकी जानकारी जेल अधीक्षक को दिया गया। जेल प्रशासन ने मामले की जानकारी मणिपुर चौकी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर बंदी की तलाश की पर कहीं पता नहीं चला। इस मामले में मणिपुर चौकी पुलिस ने बंदी के खिलाफ २२४ के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं जेल प्रशासन द्वारा इस मामले में लापरवाही पाए जाने पर ड्यूटी में तैनात दो जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार २२ वर्षीय रिनू शिकारी कोरबा जिले के कटघोरा कर रहने वाला है। वह अंबिकापुर के मणिपुर क्षेत्र में रहकर काम करता था। दिसंबर २०१९ में इसकरे खिलाफ मणिपुर चौकी में ३७६, ३६३ व ३६६ के तहत अपराध दर्ज था। पुलिस ने उसे बुधवार को गिर तार कर न्ययालय में पेश करने के बाद शाम करीब ५ बजे उसे जेल दाखिल कर दिया गया था। आरोपी को जेल प्रशासन को सुपूर्द करने के बाद चले गए। इस दौरान जेल प्रशासन द्वारा गेट पर ही उसकी सारी फारमेल्टिी पूरी की गई। बंदी को सर्दी-खांसी का लक्षण होने के कारण जेल प्रशासन ने उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया गया था। यहां उसे आईसोलेशन वार्ड में रखा गया था और इसके निगरारी में दो प्रहरी की ड्यूटी लगाई गई थी। गुरुवार की सुबह ५.३० से ६ बजे के बीच वह शौच के लिए आईसोलेशन वार्ड में शौचालय में गया था। इस दौरान वह जेल प्रहरी को चकमा देकर वहां से भाग गया।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
डेढ़ माह पूर्व भी अस्पताल से फरार हो चुका है बंदी
इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल से अब तक कई बंदी को फरार हो चूके हैं। इससे पूर्व ५ जून को हत्या के मामले का आरोपी अस्पताल से इलाज के दौरान फरार हो चुका है। इसका आज तक कहीं पता नहीं चल पाया है। वहीं डेढ़ माह बाद एक और बंदी को फरार होने का सामने हा चुका है।दो प्रहरी निलंबीत
जेल प्रशासन ने बंदी की निगरानी के लिए जेल प्रहरी की ड्यूटी लगाई थी। ड्यूटी में लापरवाही पाए जाने पर जेल प्रशासन ने जेल प्रहरी प्रदीप नरेटी व नरेंद्र वर्मा को निलंबित कर दिया गया है। जेल प्रशासन ने मणिपुरी चौकी पुलिस मौके बंदी की फरार होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बंदी के खिलाफ धारा २२४ के तहत अपराध दर्ज कर बंदी की तलाश कर रही है।