जिले में कोरोना के हॉटस्पॉट बने पंडरिया में कोरोना जांच के दौरान गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है,बिना सेम्पल लिए ही आ गई करोना रिपोर्ट…मचा हड़कंप
जिले में कोरोना के हॉटस्पॉट बने पंडरिया में कोरोना जांच के दौरान गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है. मिली जानकारी अनुसार एक व्यक्ति के बिना जांच व सेम्पल लिए है उसकी रिपोर्ट POSITIVE आ गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जारी होने के बाद जागे प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेकर लापरवाह कुंडा में पदस्थ लैब टेक्नीशियन को निलंबित करने के आदेश दिये है.
कल शाम पंडरिया में सैलून संचालको के संपर्क में आये लोगो के भेजे गए कोविड 19 के सेम्पल के आई रिपोर्ट में 33 लोगो के पोसिटिव आने की खबर के बाद से हड़कंप मच गया और आननफानन में पंडरिया में 26 जुलाई की अर्धरात्रि से 7 दिनों का लाकडाउन की घोषणा जिला कलेक्टर को करनी पड़ी है. पोसिटिव मीले लोगों को इलाज के लिए ले जाया गया है. इलाज के लिए लेजाए गए लोगो मे एक शख्स गोवर्धन निर्मलकर अपनी पोसिटिव रिपोर्ट देख कर सकते है शोशल मीडिया में जारी वेदियों में उसने आरोप लगाया है कि उसका जांच हेतु सेम्पल ही नही लिया गया है और बिना जांच के ही रिपोर्ट आ गई । जिससे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की पोल खुल गई है.
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जब पंडरिया में लोगोंको जांच हेतु बुलाया गया था तब यह युवक भी जांच हेतु पहूंचा था और नाम दर्ज भी हूआ किन्तु सेम्पल भोजन के समय होने के कारण सेम्पल नही निकल पाया और शख्श बिना जांच के वापस हो गया किन्तु लेब टेक्नीशियन की गलती से दूसरे व्यक्ति का सम्पले गोवर्धन के नाम से भेज दिया गया.
लैब टेक्नीशियन की लापरवाही से विभाग की होतीं कीर किरी के चलते आँनफानन में कुंडा में पदस्थ लापरवाह लैब टेक्नीशियन को निलंबित करने के आदेश जारी करने की बात जिले के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी ने बताई है. उन्होंने बताया कि वे स्वयं कोरेण्टाइन सेंटर महाराजपुर में है और आरटी किट से गोवर्धन की जांच की गई है जिसमे वह पोसिटिव आ रहा है. पीसीआर जांच के लिए सेम्पल भेजा जा रहा है. कोरोना जांच में किसी प्रकार की कोताही नही बरती जाएगी. लोग अफवाहों पर ध्यान न दे.
कबीरधाम सीएमएचओ डॉ एस के तिवारी ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर कुंडा में पदस्थ लैब टेक्नीशियन जिसकी ड्यूटी कोरोना जांच व सेम्पल हेतु लाई गई थी कि लापरवाही सामने आ रही है कलेक्टर के निर्देश पर उसे निलंबित कर जांच की जा रही है ।