बहन सरोज पांडेय ने पत्र लिखकर भाई सीएम बघेल का जताया आभार, कहा- शराबबंदी को लेकर मैंने राजनीति नहीं की, मन में पीड़ा न रखें



राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने बीते दिनों सीएम भूपेश बघेल को राखी भेजकर शराबबंदी की मांग की थी। इसके बाद से प्रदेश के सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। कई कांग्रेसी नेताओं ने सरोज पांडेय को पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पूर्व सीएम रमन सिंह सहित भाजपा नेताओं को राखी भेजने की नसीहत दी है। वहीं, सीएम भूपेश बघेल ने भी राखी के बाद सरोज पांडेय को साड़ी भेजी थी। इसी कड़ी में सांसद पांडेय ने एक और पत्र लिखकर सीएम बघेल का आभार जताया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि मैंने शराबबन्दी को लेकर कोई राजनीति नहीं की है, मन में कोई पीड़ा न रखें।

सरोज पांडेय ने अपने पत्र में लिखा है कि मैंने शराबबन्दी को लेकर कोई राजनीति नहीं की, न ही मेरी ऐसी कोई मंशा थी। मन मे कोई पीड़ा न रखें। आपने मेरी भावनाओं का सम्मान किया और शराबबंदी करने का आश्वासन दिया है। इसके लिए मैं आपकी आभारी हूं। उम्मीद है आप अपना वादा जल्द पूरा करेंगे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



यहाँ उल्लेखनीय है की सांसद सरोज पाण्डेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रक्षा सूत्र के साथ पत्र भेजा था, सरोज पाण्डेय ने पत्र में मुख्यमंत्री से प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू करने की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा और आशा व्यक्त कि इस रक्षा बंधन में पूर्ण शराबबंदी करने का मुख्यमंत्री कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए किया गया अपना वादा पूरा करेंगे।



जिसके जवाब में भूपेश बघेल ने भी पत्र लिखा था और बहन सरोज पाण्डेय को उपहार में साडी भी भेजी थी और यह भी आग्रह किया था की एक राखी भाई नरेन्द्र मोदी को भी भेजें



********Advertisement********