कोरोना अब भी तिहरे शतक को पार.प्रदेश में मिले ३०५ मरीज ,राजधानी में १६५ दुर्ग बनता दिख रहा हॉट स्पॉट ,स्वास्थ्य विभाग का 8 ३० बजे का बुलेटिन जारी हुआ
आज प्रदेश में ३०५ नए मरीजों की पहचान हुयी है जिसमे से रायपुर राजधानी मे १६१,दुर्ग से ८०,बिलासपुर से १८ ,राजनंदगांव से 13 ,कांकेर से ६,मुंगेली सूरजपुर कबीर धाम से २ २ बालोद बेमेतरा महासमुंद सरगुजा कोरिया दंतेवाडा से 1 1 पाए गए है ,आज कोरोना की वजह से 4 लोगों की मौत हो गयी है .
कोरोना हाईलाइट
राजधानी रायपुर के समता कॉलोनी स्थित गोयल नर्सिंग होम के डॉक्टर का बेटा निकला कोरोना पॉजिटिव । इस बात की पुष्टि वार्ड पार्षद अमर बंसल ने की । वार्ड पार्षद ने यह भी बताया कि एहतियातन गोयल नर्सिंग होम के सभी स्टाफ व मरीजों का कोरोना टेस्ट करवाने की प्रक्रिया की जा रही है । साथ ही हॉस्पिटल से स्टाफ व हॉस्पिटल से जुड़े लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है । वार्ड पार्षद अमर बंसल ने वार्ड वासियों से अपील की है कि सभी लोग घर पर रहे और एहतियात बरते ।
राजधानी रायपुर के बाद अब दुर्ग जिले में हो रहा है कोरोना विस्फोट ,विगत दिनों जिला पंचायत भवन में कार्यरत एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद करीब 71 कर्मचारियों की जांच की गई थी। जिसकी रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है। जिसमें से 12 कर्मचारियों के संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। इसके बाद निर्णय लिया गया है कि आगामी 3 दिनों तक जिला पंचायत भवन को सील कर बंद कर दिया जाएगा। वहीं जिला शासकीय अस्पताल में डिलीवरी के लिए पहुंची गर्भवती महिला की कोरोना रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई है। जिसके बाद अस्पताल के लेबर वार्ड एवं लेबर रूम दोनों को ही पूरी तरह से सेनीटाइज किया गया है। साथ ही महिला को लेबर पेन शुरू होने के कारण अलग से कक्ष को लेबर रूम बनाया गया है।
बलौदाबाजार जिले में रविवार को कोरोना के 16 नये मरीज़ों की पहचान की गई है, जिसमें 5 मरीज पलारी नगर, 3 भाटापारा नगर और 1 कसडोल नगर से है. अन्य दो मरीजों गांव में रहने वाले हैं. जिला प्रशासन की ओर से इन सभी मरीजों की पुष्टि की गई है. आज मिले सभी मरीज़ों को मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 335 तक पहुंच गई है, इनमें से इलाज के बाद 296 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. इस तरह से एक्टिव मरीजों की संख्या 39 ही रह गई है.
महासमुंद जिले में आज रविवार कोरोना का एक नया कोविड-19 पॉज़िटिव मिला हैं .। कोरोना पॉज़िटिव की पुष्टि हुई है । मिली जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति अहमदाबाद से महासमुंद आया था और महासमुंद के स्थानीय होटल में कोरंटिन था । ऊम्र 29 वर्ष है।
भानुप्रतापपुर नगर में आज रविवार को 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भानुप्रतापपुर से 5 संक्रमित मरीज एवं बीएसएफ के 2 जवान कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। इसके बाद हॉस्पिटल परिसर को सील किया गया है, वहीं आस-पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे है। इतनी बड़ी तादात में कोरोना मरीज मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
कवर्धा जिले के राजमहल कालोनी और आदर्श नगर में रविवार को कोविड-19 कोरोना वायरस से संक्रमित दो व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है। संक्रमितों में 25 साल की लड़की और 50 साल पुरुष है। दोनों रिस्तेदार है। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने वायरस के रोकथाम और बचाब के उपायों के तहत राजमहल चौक और आदर्श नगर को सील करने के निर्देश दिए है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
आज कुल 305 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 261 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य में
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 26, 2020
कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 7489 है व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 2502 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/pHInDUS7Si