प्रदेश में मिले २७७ नए कोरोना मरीज .,राजधानी में भी कोरोना का कहर जारी आज भी १३८ नए मरीज मिले,स्वास्थ्य विभाग ने शाम 8 ३० का जारी किया बुलेटिन



स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कुल 277 नए मामले सामने आए हैं और 267 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं, आज 1 संक्रमितों की मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार आज रायपुर से 138, राजनांदगांव से 20, दुर्ग से 19, बिलासपुर व बस्तर से 18-18 नारायणपुर से 11, रायगढ़ व बलौदाबाजार से 08-08, सरगुजा व गरियाबंद से 06-06, कबीरधाम से 05, कोरबा व मुंगेली से 04-04, बलरामपुर, जशपुर व दन्तेवाड़ा से 03-03, कांकेर से 02, जांजगीर-चांपा से 01 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।




छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

********Advertisement********