महासमुंद पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने 21 लाख 27 हजार रुपये के नकली नोट के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.



पुलिस ने नकली नोटों के जखीरे के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. महासमुंद पुलिस ने आरोपियों के पास से 21 लाख 27 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं. पुलिस ने 500 रुपये के 4,235 और 100 के 95 नकली नोट जब्त किए हैं. पांच सदस्यीय गिरोह का सरगना चलाराम नायक बलौदाबाजार जिले में प्रिंटिंग प्रेस चलाता है. गिरोह के अन्य सदस्य बलौदाबाजार जिले के सरसींवा क्षेत्र के रहने वाले हैं.पहले भी यह गिरोह कुछ नकली नोट भीड़-भाड़ वाले इलाके में चलाने के बाद अब बड़े पैमाने पर नोट खपाने की तैयारी में था. आरोपी महासमुंद जिले में पहुंचकर ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग नकली नोट खपाने कि फिराक में हैं. जिसके बाद संदिग्धों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ की. आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में नकली नोट बरामद हुए.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी कलाराम ने खुलासा करते हुए बताया कि फोटोकॉपी प्रिंटर मशीन को उसने लोन लेकर खरीदा था. लेकिन लॉकडाउन की वजह से वहां नोट नहीं खपा पाया. पूछताछ में आरोपी ने यह भी बताया कि पहले वह 10 और 20 की नोट छाप कर भीड़ भाड़ वाले इलाके में खपाता था. जिसके बाद उसने 500 और 100-100 के नोट छापने का प्लान बनाया था. आरोपी ने बताया कि रायपुर के एक बड़े व्यापारी ने उससे 15 लाख रुपये के नकली नोट की मांग की थी, उसे डिलीवरी देने वो नदी मोड़ के पास पहुंचा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.


पांच आरोपी गिरफ्तार
1. कलाराम उर्फ रामदास पिता कृपाराम नायक (29) जैतपुर थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार.
2 मुन्नालाल पिता बहुरसिंग भारती (50 वर्ष) बिलासपुर (टाटा) थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार.
3. दुर्गा पिता मन्नीराम कुरे (52) बिलासपुर (टाटा) थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार.
4. रेशम पिता टेंको कोसले (24) ओड़काकन थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार.
5. भूपेन्द्र पिता कामता जांगड़े (26) ओडकाकन थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार.

जप्त सामग्री-
100 रूपयें का सिरियल नं. 7BC911426 95 नग नोट 95×100= 9500 रूपये।
500 रूपयें का सिरियल नं. 1EG980787 35 नग नोट 35×500 = 17500 रूपये।
500 रूपयें का सिरियल नं. 1EG980786 4200 नग नोट 4200×500 = 21,00,000 रूपये।
*04. 01 नग कलर फोटो कापी मशीन konica minolta कम्पनी का किमती करीब 1,40,000 रूपये।
01 नग मोनिटर Mega कम्पनी ।
01 नग CPU Intex कम्पनी।
01 नग की-बोर्ड Frontech कम्पनी।
01 नग कम्प्यूटर माउस Punta कम्पनी।
04 नग टोनर इंक विभिन्न रंगो का।
01 नग पेपर कटर मशीन।
02 नग कटर ब्लेड।
02 नग कैंची।
01 नग पेन ड्राईव।
01 नग मोटर सायकल क्र0 CG 06 JR 7283
01 कोर साईज (बोण्ड पेपर) डेर रिम।

********Advertisement********