थम नहीं रहा है कोरोना का कहर ,आज प्रदेश में २२९ नए मरीज मिले ,२ की मौत ,देर रात बढ़ सकते हैं आंकड़े ,स्वाथ्स्य विभाग ने जारी किया बुलेटिंन



आज प्रदेश में २२९ नए कोरोनामरीज पाए गए जिसमे रायपुर से ९८,राजनादगांव से ५९,बिलासपुर से १५,बलौदाबाजार से 14,दुर्ग से 13,सूरजपुर से ९,कोंडागांव से ४,महासमुंद रायगढ़ बस्तर गरियाबंद से 3 3 ,धमतरी से २,कबीरधाम कोरबा सरगुजा से 1 1 शामिल है साथ ही २ व्यक्तिओं की मृत्यु भी हुयी है

जिले में बुधवार शाम 5 बजे तक कोरोना के 14 नए मरीजों की पहचान की गई है. जिसमें 5 मरीज बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम बलौदी से हैं एवं 1 मरीज पलारी नगर से हैं. इन सभी मरीजों की पुष्टि जिला प्रशासन की ओर से किया गया हैं.

महासमुंद जिले में आज बुधवार को ३ व्यक्तियों की कोरोना पाॅजिटीव जाॅच रिपोर्ट आई हैं। इनमें से दो कोरोना संक्रमित व्यक्ति पिथौरा विकासखण्ड के हैं, इनमें ग्राम अरण्ड निवासी पुरूष जिसकी उम्र 33 वर्ष हैं और ग्राम धुपेनडीह के 65 वर्षीय महिला शामिल हैं। इसके अलावा दो व्यक्ति बसना से हैं, जिनकी उम्र 55 वर्ष पुरूष एवं 33 वर्ष पुरूष शामिल हैं।





छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********