प्रशासनिक
छत्तीसगढ़ प्रदेश
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिंन के अनुसार आज प्रदेश में शाम 8 बजे तक १७५ नए मरीज सामने आये ,राजधानी में पाए गए सबसे ज्यादा
आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिंन के अनुसार १७५ नए कोरोना मरीज पाए गए है जिसमे आज रायपुर से 93, राजनांदगांव से 21, दुर्ग से 13, कोण्डागांव से 9, बिलासपुर से 8, जांजगीर से 4, बलौदाबाजार से 4, कांकेर से 3, नारायणपुर से 3, मुंगेली से 2, कोरिया से 2, सूरजपुर से 2, बस्तर से 2, दंतेवाड़ा से 2, बेमेतरा से 1, कवर्धा से 1, गरियाबंद से 1, कोरबा से 1, सरगुजा से 1, बलरामपुर से 1 और जशपुर से 1 नए मामले सामने आए हैं। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 285 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 1 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर