छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार से गैंगरेप की वारदात सामने आ रही है,२ नाबालिग बहनों से ११ लडको का गैंगरेप ,विडियो बना कर करते थे ब्लैकमेल



पलारी थाना क्षेत्र के दतान रोड़ में दोस्तों के साथ घुमने निकली दो नाबालिग सगी बहनों से 11 लड़कों ने गैगरैप को अंजाम दिया है। प्रार्थी की शिकायत के बाद 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में दो नाबालिग हैं। कुछ माह पहले दोनों बहन अपने कुछ दोस्तों के साथ घूमने के लिए निकली थी। इस दौरान दतान रोड़ के पास 11 युवकों ने उनका रास्ता रोका और मारपीट करते हुये नाबालिग लड़कियों के साथ आए लड़कों को भगा दिया। इसके बाद सभी आरोपियों ने दोनों नाबालिगों को जान से मारने की धमकी देकर सूनसान जगह पर ले गए और बारी-बारी से उनके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

बच्चियों ने आरोप लगाया हैं कि सामूहिक दुष्कर्म के दौरान आरोपियों ने उनका अश्लील वीडियों भी बनाई गई। वीडियों को सोशल मीडिया वायरल करने की धमकी देकर आरोपियों द्वारा उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा था। इसी बात से परेशान होकर दोनों नाबालिग बच्चियों ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद मामले की शिकायत पलारी थाने में दर्ज कराई गई है। पलारी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायत के बाद ही सभी 11 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। सभी आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म और गैंगरेप के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

********Advertisement********