थम नहीं रहा है कोरोना का कहर ,आज प्रदेश में २३० नए मरीज मिले ,२ की मौत ,देर रात बढ़ सकते हैं आंकड़े ,स्वाथ्स्य विभाग ने जारी किया बुलेटिंन
छत्तीसगढ़ में आज शाम तक 230 कोरोना मरीजों की पहचान हुई। 2 कोरोना संक्रमित मरीजों के मौत की खबर है।
आज जिन जिलों में नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है उनमें सबसे ज्यादा 132 मरीज रायपुर के हैं। आज कोंडागांव से 23, दुर्ग से 19, राजनांदगांव से 17, महासमुंद से 09, कोरबा से 06, बलरामपुर बस्तर बलौदाबाजार से 04.04, बिलासपुर से 03, जांजगीर से 02, दंतेवाड़ा जशपुर सूरजपुर सरगुजा गरियाबंद कांकेर व अन्य राज्यों से 01.01 संक्रमितों की पहचान हुई है। इन्हें प्रदेश के अलग अलग कोविड अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया जा रहा है।
रायपुर में नगर पालिक निगम रायपुर अंतर्गत सताई बुटिक,याकूब पान ठेला के बाजू,बैरन बाजार ,ब्लॉक- के,रहेजा रेसीडेंसी , आई पी सिटी,सड्डू, विधानसभा , सर्वोदय नगर,पचपेड़ी नाका,एम दी कॉलोनी,हीरापुर,कबीर नगर, काशीराम नगर,तेलीबांधा ,पार्थिवी लुक कॉलोनी परिसर,आमानाका और राजीव आवास परिसर,गोलबाजार में एक नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
आज दुर्ग भिलाई में 5 पुरुष सेक्टर 1 हॉस्पिटल भिलाई से संक्रमित पाए गए, 1 महिला सुपेला से, 1 पुरुष कातुल बोर्ड से, 2 पुरुष नन्दिनी कुंदिनी ब्लॉक धमधा से, 1 व्यक्ति महाराणा प्रताप चौक सेक्टर 6 दुर्ग से,1 व्यक्ति आकाश गंगा सब्जी मार्केट भिलाई से, 1 व्यक्ति आंनद नगर भिलाई से, 1 व्यक्ति सेक्टर 2 स्ट्रीट 3 से, 1 महिला सेक्टर 2 से, 1 स्टाफ जिला अस्पताल से, 1 पुरुष एवं 1 महिला स्ट्रीट 28 सेक्टर 7 भिलाई से, 1 व्यक्ति बीएसफ कैम्प रिसाली होस्टल से और एक व्यक्ति निषाद सेवा समिति कैम्प पावर हाउस वार्ड क्रमांक 24 से संक्रमित पाया गया।
छत्तीसगढ़ महानदी भवन (मंत्रालय) में 5 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद से मंत्रालय में हड़कंप मचा हुआ है. यहां तक कि सामान्य प्रशासन विभाग ने 3 अगस्त तक मंत्रालय और इंद्रावती भवन को बंद करने का आदेश दिया है. अब छत्तीसगढ़ मंत्रालय कर्मचारी संघ ने सभी कर्मचारियों की कोरोना टेस्ट कराने और बिल्डिंग को सेनेटाइज कर 7 अगस्त तक बंद रखने की मांग की है.
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर