छत्तीसगढ़ में कम लक्षण वाले कोरोना संक्रमितों को मिलेगी होम आइसोलेशन की सुविधा- राज्य शासन ने जारी किया आदेश



छत्तीसगढ़ में अब कम लक्षण वाले कोरोना मरीजों के लिए बेहतर इलाज का विकल्प तलाश कर लिया गया है, इसके तहत अब मरीजों को घर में ही रहने की अनुमति (होम आइसोलेशन) प्रदान की जाएगी, ऐसे मरीजों के घर के बाहर लोगों को सावधान करने के लिए लाल रंग का स्टीकर लगाया जाएगा और उन्हें घरपर ही उपचार सुविधाएँ दी जाएँगी |
पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई इस योजना के संबंध में स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक सिंह ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किया है, इसमें कम लक्षण वाले कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन की सुविधा प्रदान की जाएगी, बशर्ते उनका घर 3bhk हो. इसके साथ ही कोरोना पर बेहतर निगरानी के लिए जिला स्तर पर 24×7 कंट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी |
साथ ही अलग-अलग जिलों के लिए होम आइसोलेशन की सुविधा के लिए संख्या भी तय कर दी गई है, इसके अलावा होम आइसोलेशन के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया गया है, होम आइसोलेशन की सुविधा के साथ इन तमाम दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. होम आइसोलेशन के दौरान लगातार स्वास्थ्य विभाग के संपर्क में बना रहना होगा, और गंभीर लक्षण पाए जाने पर मरीज को अस्पताल भेजने की व्यवस्था भी करनी होगी |

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

देखें आदेश प्रति






********Advertisement********