आधी रात की खनिज विभाग ने कार्रवाई, हसदेव नदी में अवैध रेत उत्खनन पर पकड़े तीन वाहन,अवैध परिवहन-भण्डारण पर भी बने 33 केस, पौन चार लाख रूपए की जुर्माना वसूली भी
कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के सख्त निर्देश के बाद जिले के खनिज अमले ने अवैध रेत उत्खनन के प्रकरणों पर कार्रवाई तेज कर दी है। कल आधी रात को खनिज विभाग के उड़नदस्ते ने राताखार के पास हसदेव नदी में अवैध रेत उत्खनन करते एक हाईवा और दो टैक्टरों को जप्त कर लिया है। हाईवा में 15 टन अवैध रूप से खोदी गई रेत भरी पाई गई है, वही दो टैक्टरो में तीन-तीन घन मीटर अवैध रेत जप्त की गई है। तीनो वाहनो को खनिज जांच नाका सेमीपाली उरगा में अभिरक्षा में खड़ा किया गया है। इसके साथ ही जप्तीनामा बनाकर हाईवा मालिक राजन सिंह और परिवहन कर्ता के विरूद्ध खान एवं खनिज अधिनियम की धारा 21-5 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने कहा है कि ऐसी कार्रवाईयां आगे भी जारी रहेंगी। अवैध रेत खनन, डीजल-पेट्रोल चोरी के साथ-साथ कबाड़ का अवैध धंधा करने वालो पर प्रशासन की पैनी नजर है, और ऐसे अवैध धंधे करते पकड़े जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
खनिज विभाग के अमले ने अवैध रेत परिवहन के मामलो मे भी जांच तेज कर दी है। अमले ने राताखार, बरबसपुर, उरगा, बालको, सलिहाभाठा और पंडरीपानी क्षेत्रो में अपने दल सक्रिय कर दिये है। एक दिन में ही इन क्षेत्रो में 29 अवैध परिवहन के प्रकरण तैयार किए जा चुके है। अवैध भण्डारण पर भी विभाग ने चार मामलो मे कार्रवाई की है। इन सभी 33 मामलो में खनिज विभाग ने संबंधितो से तीन लाख 71 हजार रूपए से अधिक जुर्माना वसूल किया है।
कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व अमले ने भी रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कार्रवाई तेज कर दी है। आज नायब तहसीलदार पवन कोसमा और सोनू अग्रवाल ने रेत का अवैध परिवहन करते एक टैªक्टर जप्त किया है। टैªक्टर तिलकेला निवासी राजकुमार गोस्वामी का बताया गया है। टैक्टर के चालक ने बताया कि ट्राली में भरी रेत बालको के ढेंगुरनाला से निकाली गई है। और वह उसे लेकर. रिस्दी जा रहा था। अवैध रूप से खोदी गई रेत भरकर ढेंगुरनाला से निकलते ही मेन रोड पर टैक्टर को दोनो नायब तहसीलदारो ने रोका और रेत संबंधी दस्तावेजो की मांग की। चालक द्वारा किसी भी प्रकार दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर रेत सहित टैक्टर ट्राली को जप्त कर बालको थाने के सुपुर्द किया गया है। इस संबंध मंे कार्रवाई के लिए जप्तीप्रकरण एसडीएम न्यायालय कोरबा में प्रस्तुत किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
.