छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल अंबेडकर हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ सफाई कर्मियों ने खोला मोर्चा, खाना नहीं देने का लगाया आरोप
छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल अंबेडकर हॉस्पिटल में सफाई कर्मियों ने समय पर खाना नहीं मिलने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. गुरुवार रात अस्पताल के बाहर ही सफाई कर्मचारी हड़ताल पर बैठ गए. जहां अंबेडकर हॉस्पिटल मैनेजमेंट के खिलाफ सफाईकर्मियों ने जमकर नारेबाजी की.नाराज सफाई कर्मी देर रात अपनी समस्या को लेकर अस्पताल अधीक्षक डॉ. विनीत जैन के पास पहुंचे. इसके अलावा स्थिति संभालने के लिए पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. सफाई कर्मियों का आरोप है कि उन्हें समय से नाश्ता और खाना नहीं दिया जा रहा है. वह सुबह से ही भूखे पेट काम कर रहे हैं, लेकिन शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है.
बता दें कि अंबेडकर अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में साफ सफाई करने वाले कर्मचारियों को मंगल भवन में ही रखा गया है. वे पिछले 1 महीने से अपने परिवार वालों से दूर रहकर काम कर रहे हैं. ऐसे में समय पर खाना नहीं देने और लापरवाही बरतने को लेकर प्रबंधन की लापरवाही साफ तौर पर जाहिर हो रही है . वहीं सफाई कर्मचारी संगठन ने भी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग की है. अगर तय समय पर व्यवस्थाओं को दूर नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे.
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
.