छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़कर 502 हो गई है। राज्य में अब एक्टिव मरीज 387 है। सोमवार सुबह तीन नए मरीजों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी मरीजों का इलाज जारी हैं। 1 जून की सुबह मेडीकल रिपोर्ट में राजनांदगांव-दुर्ग-महासमुंद में एक-एक मरीजों कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है । राज्य में 1 मरीज की मौत हो गई है। आपको बता दें कि अब तक 114 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए । रविवार को छत्तीसगढ़ में कुल 53 नए मरीज मिले हैं।
देर रात्रि 5 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई। जिला रायगढ़ से 2 एवं दुर्ग,राजनांदगांव व महासमुंद से 1-1 मरीज़ मिले। राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 388 है। #ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 1, 2020
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
रविवार को मिले कोरोना पॉजिटिव
मुंगेली - 81
जशपुर- 16
महासमुंद- 18
कोरबा- 5
बिलासपुर- 2
रायपुर- 3
राजनांदगांव- 1
बालोद- 3
कांकेर- 1
सरगुजा- 2
रायगढ़ - 2