प्रवर्तिनी महोदया श्री निपुणाश्री जी म.सा. की सुशिष्या प्रवचन प्रवीणा श्री स्नेहयशा श्री जी म.सा. के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से एवं दादा री टोली,छत्तीसगढ़ एवं खरतरगच्छ जैन संघ,पायधुनि मुम्बई के संयुक्त तत्वाधान में एवं भारतीय जैन संगठना के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री पंकज जी चोपड़ा के सयोंजन में 21 मई से 31 मई तक 11 दिवसीय ऑनलाइन गर्ल्स शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का भव्य आयोजन पूर्व में इसी तिथि को मुम्बई महानगर में होना सुनिश्चित था किंतु कोरोना महामारी के चलते इसका ऑनलाइन आयोजन किया गया।इस शिविर का प्रमुख उद्द्देश्य 18 वर्ष से ऊपर अविवाहित युवतियों को वर्तमान के चुनौतीपूर्ण परिवेश में समयनुसार आवश्यक धार्मिक शिक्षा एवं व्यक्तिव विकास हेतु प्रशिक्षण देना था।अखिल भारतीय स्तर के इस शिविर में राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त ट्रेनर भारतीय जैन संगठना के राष्ट्रीय सचिव श्री संजय सिंगी द्वारा स्मार्ट गर्ल वर्कशॉप ,भारत शिक्षा रत्न श्री जवाहर सुरीशेट्ठी द्वारा आर्ट ऑफ़ थिंकिंग ,मोटिवेशनल स्पीकर सी.ए. श्री संतोष जी जैन द्वारा कॉन्फिडेंस बिल्डिंग, श्री ललित जोबनपुत्र द्वारा टाइम मनेजमेंट ,श्री जयेश पोमल द्वारा गोल सेटिंग, श्रीमति रीना तिवारी द्वारा हेल्लो जिन्दगी,सुमधुर गायक एवं वक्ता अंकित जी लोढ़ा द्वारा रिलीजियस मेनेजमेंट, आदि द्वारा अलग अलग दिन अलग अलग विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

इस ऑनलाइन शिविर के आयोजन से भारत के विभिन्न राज्यों एवं शहरों के युवतियों ने घर बैठे ही अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर ट्रेनिंग ली और अपने अंदर सकारत्मक परिवर्तन महसूस किया।शिविर समापन के अवसर पर दादा री टोली छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री महेंद्र जी दुग्गड़,दुर्ग एवं खरतरगच्छ जैन संघ,पायधुनि-मुंबई के ट्रस्टी श्री सुनील जी बच्छावत ने सहयोगी सभी सदस्यों एवं शिविरार्थियों के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।ऑनलाइन शिविर का संचालन छत्तीसगढ़ जैन युवा संघ के प्रदेश सचिव एवं दादा री टोली के सदस्य नितिन जैन,कोमाखान ने किया।संस्था के प्रमुख सदस्य प्रकाश जी गोलछा,दुर्ग एवं पंकज जी भंसाली,रायपुर का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा। Online शिविर के इस शिक्षाप्रद कार्यक्रम की जैन समाज छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों के जैन संघों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा एवं सराहना की गयी।

********Advertisement********