सोमवार को दुर्ग निवासी युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शनिवार को उसी युवक को कार समेत नदी में गिरने के बाद लोगों ने बचाया था। लेकिन मां की मौत हो गई थी। इसी बात को लेकर मृतक की पत्नी ने उस पर ताना मारा की खुद तो बच गए। पर माँ को क्यों ले डुबे। दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि कल रात पति-पत्नी में विवाद होने के बाद पति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस मामले की जांच जारी है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

उल्लेखनीय है की शनिवार दोपहर ग्राम बोरई दुर्ग निवासी जामवंती बाई साहू और उनका बेटा वेद प्रकाश साहू कार से दुर्ग से अपने गांव बोरई जा रहे थे। वे कोटनी के पास शिवनाथ नदी में बने एनीकट से गुजर रहे थे। तभी कार अनियंत्रित होकर एनीकट से नीचे नदी में जा गिरी। नदी में पानी होने की वजह से कार डूबने लगी, तभी स्थानीय लोगों की नजर पड़ी और वे बचाव के लिए नदी में कूद गए। लोगों की तत्परता से वेद प्रकाश साहू की जान तो बच गई। लेकिन उसकी मां जामवंती बाई की जान नहीं बचााई जा सकी और डूबने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। घर जाकर उसने अपनी पत्नी को पूरा मामला बताया तो पत्नी समझाने की बजाय ताना मार दी, की तुम्हारा जीवन किस काम जो अपनी माँ को नहीं बचा सके। ताने से व्यथित युवक ने आज फांसी लगा ली है। पुलिस परिवार के लोगों से प्रथम पूछताछ में इतनी जानकारी ली है। बाकी पूरा मामले का खुलासा पंचनामा व बयान के बाद होगा।4

********Advertisement********