प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि
आईएएनएस सी-वोटर का सर्वे हुआ है। निश्चित रूप से सर्वे सैंपल साइज और बहुत सारी अन्य चीजों पर निर्भर करती है लेकिन जिस तरीके से देश के मुख्यमंत्रियों में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का टॉप-2 में स्थान बनाना यह छत्तीसगढ़ की जनता का उनके प्रति स्नेह और उनके कार्यों का जनता का मुहर है। जिस तरीके से छत्तीसगढ़ में किसानों की कर्ज माफी हुई, जिस तरीके से किसानों को 2500 रू. धान का दाम मिला, मनरेगा में देश में पहले स्थान पर छत्तीसगढ़ है। मजदूरों के हितों का ध्यान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार ने रखा जब पूरे देश में मंदी थी तो छत्तीसगढ़ में अर्थव्यवस्था में जो सुधार आया है ऑटोमोबाइल सेक्टर में प्रगति हुआ, हर सेक्टर आगे बढ़ा यह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की नीतियों का ही परिणाम है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को टॉप-2 मुख्यमंत्रियों में चुना जाना हम सबके लिए पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है। 15 साल भाजपा के सरकार में जिस तरीके से किसानों की उपेक्षा की गई, किसानों को आत्महत्या को मजबूर किया गया, मजदूरों की उपेक्षा की गई, प्रदेश में जो कानून व्यवस्था की स्थिति घोटाले भ्रष्टाचार छत्तीसगढ़ के दिन प्रतिदिन का। भूपेश बघेल जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद छत्तीसगढ़ में सभी हितों का ध्यान सबके हितों का ध्यान रखकर छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते आगे बढ़ाने का काम कांग्रेस की सरकार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार कर रही है। सबसे बड़ी चुनौती और जिस प्रकार से नियम से घोटाले भ्रष्टाचार हो रही थी। भाजपा के सरकार में जिस प्रकार से राज्य में प्रजातांत्रिक गतिविधियों को बाधित किया गया था। भाजपा की सरकार में जिस प्रकार से प्रेस पर हमले हो रहे थे, जिस प्रकार से जनप्रतिनिधियों की खरीद-फरोख्त होती थी। इन सारी चुनौतियों का बखूबी मुकाबला करते हुए और कोरोना की समस्या की चुनौती का भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बखूबी सामना किया है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
जन- नायक मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी को बहुत बधाई- फूलों देवी नेताम
छत्तीसगढ़ वासियों के लिये गर्व की बात है मुख्यमंत्री रैकिंग में जन- नायक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी देश के दूसरे नंबर पर होने पर राज्य सभा सांसद एवं महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती फूलों देवी नेताम ने बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के दूरदर्शिता निर्णय के कारण आज छत्तीसगढ़ में खुशहाली है।कोरोना महामारी के संकट में भी छत्तीसगढ़ के हर एक जनता के साथ खड़े हैं। प्रदेश में राशनकार्ड धारियों अौर गैर राशन कार्ड धारियों के लिए मुक्त में चावल, नमक , चना इत्यादि की व्यस्था किया गया । प्रदेश में किसी को भी भूखा सोने नहिं दिये।कोरोना संक्रमण में सभी तरफ हाहाकार मचा हुआ है लेकिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में इस पर अंकुश लगा। सीमित संसाधन होने के बावजूद भूपेश बघेल ने वह करिश्मा दिखा दिया जिसके कारण छत्तीसगढ़िया बेटा देशभर में दूसरे नंबर के लोकप्रिय मुख्यमंत्री बन गये। धन्यवाद छत्तीसगढ़ के प्यारे जनता को।
कांग्रेस संचार विभाग के सदस्य एवं साहू समाज यूथ विंग के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संदीप साहू ने
आईएएनएस-सीवोटर द नेशन 2020 के सर्वे मे कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रीयो मे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को सर्वाधिक लोकप्रिय घोषित किए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को बधाई देते हुए खुशी व्यक्त किया है।
उन्होने कहा है कि भूपेश बघेल जी ने वादे के अनुरूप 2500 क्विंटल मे धान खरीदी की वही अंतर की राशि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 19 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 5700 करोड़ रुपये जमा करा रही है। बिजली भी अन्य राज्यों की तुलना में काफी कम दर में आम उपभोक्ताओं तक पहुंचा रही है इसके अलावा सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे हितग्राहियों तक पहुंचा रही है। इससे न सिर्फ हितग्राहियों की आर्थिक स्थिति सुधर रही है, बल्कि गांव, गरीब, मजदूर और किसान समृद्ध हो रहे है ।