छत्तीसगढ़ के गरियाबंद क्षेत्र में चार दिनों से 19 जंगली हाथियों का झुंड लगातार गांव और खेत में पहुंचकर उत्पात मचा रहा है। इसके चलते पूरे क्षेत्र के लोग दहशत में है। वहीं वन विभाग द्वारा लोगों को लगातार जंगल में ना जाने की हिदायत दी जा रही है। बावजूद एक युवक हाथियों को देखने और उसकी फोटो खींचने जंगल में गया और हाथियों ने कुचलकर उसे मार डाला।मिली जानकारी के अनुसार देवभोग निवासी घनश्याम नेताम जो अपने ससुराल गंजेईपुरी ग्राम में आया था और अपने दो साथियों के साथ जंगल में हाथी देखने गया था। हाथियों को देकर उनकी फोटो खींचने लगा तभी एक जंगली हाथी तीनों साथियों को दौड़ाने लगा। जिससे दो दोस्त भाग निकले लेकिन घनश्याम हाथियों के चुंगल में आ गया और उसे कुचल कर मार डाला।घटना की जानकारी होते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन और वन मंडलाधिकारी मयंक अग्रवाल अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लाश का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया गया। मौजूद शव की स्थिति भयंकर विभस्ता स्थिति में थी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********