गुरुवार शाम को कोरोना के 27 नए मरीजों की पहचान हुई. जो नए मरीज मिले हैं उनमें जशपुर से 14, कबीरधाम से 4, राजनांदगांव से 6, और रायपुर से 3 मरीज हैं. राजधानी में जो नए मामले मिले हैं, उनमे से उरला के मेटल पार्क से 2 और 1 कबीर नगर का रहने वाला है. फिलहाल क्षेत्र को सील कर दिया गया है. और इनके संपर्क में आये लोगों की तलाश की जा रही है.इन 27 नए मरीजों के साथ प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 512 हो गई है. वहीं कोरोना के कुल 711 मामले आ चुके हैं. जिनमें 189 लोग पूरी तरह से ठीक होकर अपने घरों में हैं. इसके साथ 3 व्यक्तियों की अब तक मौत हो चुकी है.
गुरुवार दोपहर को राजधानी में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. जिसमें देवपुरी निवासी एक पत्रकार की नाबालिग बेटी संक्रमित पाई गई थी. जबकि रायपुर के मध्य और सबसे घना इलाका रामसागर पारा में एक 25 वर्षीय लड़की और उरला के एक निजी फैक्ट्री में काम करने वाला एक युवक भी पॉजिटिव मिला था.
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
COVID 19-Three more positive patients found in Jaspur during tests conducted at AIIMS.#COVID19India
— AIIMS, Raipur, CG😷 (@aiims_rpr) June 4, 2020
COVID-19 Update-27 more positive patients reported during tests conducted at AIIMS Raipur. They are from-
— AIIMS, Raipur, CG😷 (@aiims_rpr) June 4, 2020
14 Jaspur
04 Kabirdham
06 Rajnandgaon
03 Raipur#COVID19India
COVID-19 Update- Five patients found COVID-19 positive during tests conducted at AIIMS Raipur. Three (Two Females-15 years, 25 years and one Male-30 years) are from Raipur and two (both females-27 and 32 years) are from Mahasamund.#CoronaVirusUpdate
— AIIMS, Raipur, CG😷 (@aiims_rpr) June 4, 2020